दमकल विभाग की कई गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी।
मोहाली जिले के खरड़ सनी एनक्लेव की पुलिस चौकी परिसर में आज सुबह भयंकर आग लग गयी। आग लगने के कारण पुलिस चौकी में खड़े टू व्हीलर थ्री व्हीलर और फोर व्हीलर जलकर हुए खाक। जानकारी के मुताबिक कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।
आग इतनी भयंकर थी की उसको काबू पाने में 3 घंटे की मशक्कत करनी पड़ी। जानकारी के मुताबिक शॉर्ट सर्किट होने के कारण आग लगी थी। आग लगने की खबर मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियों ने मौके पर पहुँच कर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दमकल विभाग और पुलिस आग लगने के कारणों की जांच में जुट गयी है। आग की खबर मिलते ही मौके पर पुलिस आला अधिकारी पुलिस स्टेशन पहुंचे और मौके का जायजा लिया।