Untitled design 70

चंडीगढ़ दिनभर: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जन नायक जनता पार्टी ने कमर कस ली है और प्रभारी व सह प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं,भाजपा के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ने की चर्चाओं की बीच हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों पर प्रभारी व सह प्रभारी की नियुक्ति कलर दी गयी है।

लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर जोर देते हुए जेजेपी ने पार्टी के 26 वरिष्ट नेताओं को चुनावी तैयारियों की कमान सौंपी है। पार्टी महासचिव ने सिरसा लोकसभा का प्रभारी प्रदेशाध्यक्ष निशान सिंह को बनाया है। हिसार में वरिष्ठ जेजेपी नेता के सी बांगड़ और भिवानी महेंद्रगढ़ का राज्यमंत्री अनूप धानक को प्रभारी घोषित किया है। इसके अलावा सभी 10 लोकसभा सीटों पर 26 नेताओं को प्रभारी व सह प्रभारी बनाया है।

भाजपा ने सभी 10 सीटों पर कमल खिलाने का दावा किया है। राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं हैं कि जेजेपी लोकसभा चुनाव में एनडीए से अलग राह चुन सकती है। जेजेपी नेता अक्सर कहते हैं कि हम गठबंधन में हैं और उम्मीद है गठबंंधन लोकसभा चुनाव में भी कायम रहेगा। वहीं इससे अलग भाजपा नेताओं का कहना है कि जेजेपी के साथ गठबंधन पार्टी का नहीं बल्कि सरकार चलाने के हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap