WhatsApp Image 2024 04 06 at 11.31.31

जीशान अंसारी
चंडीगढ़, शिशु निकेतन स्कूल सेक्टर 43 में एक परिवार द्वारा रोष व्याप्त किया गया परिवार के साथ समाज सेवक शकील अहमद और उनके साथ कई लोग इस रोष मे शामिल रहे। बच्ची के पिता दिलबर खान ने बताया शिक्षा विभाग की और से एंट्री क्लास के लिए ऑनलाइन इडब्लूएस ड्रा में उनकी बेटी हुमैरा का नाम आने के बावजूद उसको दाखिला नहीं दिया जा रहा जिसके चलते हम धरने पर बैठने के लिए मजबूर है। बच्ची के पिता दिलबर ने बताया उनके पास एसडीएम आफिस से दिया हुआ पटवारी द्वारा वेरिफिकेसन किया हुआ इनकम सर्टीफिकेट होने के बावजूद उनकी बेटी को ईडब्ल्यूएस कोटा मे दाखिला नही किया जा रहा। उन्होंने कहा हम पिछले 1.5 महीने से लगातार स्कूल और शिक्षा विभाग के चक्कर लगा रहे है। स्कूल की और से अभिभावक की बैंक स्टेटमेंट मांगी गयी थी जिसमे उनकी इनकम ज्यादा पायी गयी जिसके चलते स्कूल ने दाखिला रद्द कर दिया वहीँ दिलबर का कहना है मै यहाँ केयर टेकर काम करता हूँ और मालिक विदेश में रहते है जिसका रेंट अपने अकाउंट में ले कर उनको भेजता हूँ, जो की स्टेटमेंट में देखी जा सकती है।

“हमने इसकी सूचना ईडब्ल्यूएस ग्रीवांस कमेटी को भेज दी है कमेटी सभी दस्तावेजों को चेक करने के बाद जो रिपोर्ट आएगी उसके आधार पर फैसला लिया जायेगा’
हरसुहिंदर पाल सिंह बराड़ , डीईओ शिक्षा विभाग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap