
चंडीगढ़ दिनभर
चंडीगढ़। चंडीगढ़ नगर निगम की हाउस मीटिंग जारी है। मीटिंग शुरू होने से ही आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने गोवा टूर पर हंगामा शुरू कर दिया। आप पार्षदों में दमनदप्रीत सिंह, नेहा, प्रेमलता, योगश ढींगरा,जसबीर लाडी आदि ने गोवा टूर पर बोले कि यह जनता के पैसों की बर्बादी है। वहीं दमनप्रीत ने कहा कि जो पार्षद गोवा टूर गए थे वो सभी चोर हैं, जिसके बाद आप के आठ पार्षदों को सस्पेंड कर दिया गया है।