हुडदंगियों

850 पुलिस कर्मी , 8 DSP , 25 इंस्पेक्टर रखेंगे हुडदंगियों पर नजर

चंडीगढ़ दिनभर

देशभर में रंगों का त्योहार होली को कुछ घंटे बाकी रह गए हैं जिसके चलते सभी जगहों पर पुलिस का पहरा और कड़ी सुरक्षा लगा दी गई है क्योंकि होली का त्योहर ऐसा है जिसमें कुछ लोग नशा कर रंग में भंग डालते हैं इन्हीं सब पर नकेल कसने के लिए चंडीगढ़ पुलिस ने भी अपनी कमर कस ली है होली पर धूम मचाने वाले और नशे का सेवन कर गाड़ी चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई करने के आदेश आला अधिकारियों द्वारा जारी किए गए हैं।

चप्पे चप्पे पर रहेगी पुलिस तैनात

डीएसपी रामगोपाल ने कहा कि होली में शारारती तत्वों द्धारा कोई खलल ना डाली जा सके इसके चलते 850 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे और इन नाकों को 8 डीएसपी , 25 इंस्पेक्टर और 800 सब इंस्पेक्टर से लेकर कॉन्स्टेबल और होमगार्ड जवान तैनात रहेंगे। चंडीगढ़ में यह नाते सुबह 9 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक रहेंगे पुलिस की पैनी नजर गर्ल्स हॉस्टल पंजाब यूनिवर्सिटी गेड़ी रूट और पीसीआर पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे इतना ही नहीं सुखना लेक रॉक गार्डन लेजर वैली 17 प्लाजा अलेनते मॉल क्लब होटल रेस्टोरेंट और बार जहां जहां पर होली से आयोजित कार्यक्रम रखे गए हैं वहां पर पुलिस पैनी नजर बनाए रखेगी और उत्पात मचाने वाले और फोड़ दूंगी कायदे कानून की अवहेलना करने पर कानूनी कार्रवाई भी करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *