
चंडीगढ़ दिनभर: जोधपुर.
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान का हाल सिद्धू मूसेवाला जैसा करने की धमकी देने वाले युवक को पुलिस ने जोधपुर से गिरफ्तार किया है। रविवार को उसे मुंबई पुलिस को सौंप दिया गया। आरोपी ने ईमेल करके सलमान को 23 मार्च को धमकी दी थी। आरोपी का नाम धाकडऱाम (21) है। वह लूणी थाना इलाके में सियागों की ढाणी रोहिचा कलां का रहने वाला है। पुलिस ने उसे रविवार सुबह करीब 8 बजे उसे घर से ही दबोचा।
आरोप है कि धाकडऱाम 23 मार्च की रात 8 बजकर 1 मिनट से 8 बजकर 3 मिनट के बीच सलमान खान की ऑफिशियल ई-मेल आईडी पर 3 मेल कर जान से मारने की धमकी दी। पहले ई-मेल में लिखा- सलमान खान अगला नंबर 13, ऐसी धूम मचा ले की तरह हाल करेंगे तेरा। इस मेल में अशुद्धियां होने के कारण दूसरा मेल किया गया, जिसमें लिखा था- सलमान खान, अगला नंबर तेरा, सिद्धू मूसेवाला की तरह हाल करेंगे तेरा, सोच ले, विश्नोई जोधपुर से, अगला नंबर तेरा है।