डॉ. तरूण प्रसाद 2023 06 06T160622.378

चंडीगढ़ दिनभर
नयागांव। दशमेश नगर में गंदे पानी की निकासी न होने की वजह से एक छोड़ा तालाब जिसमें गंदा पानी भरा हुआ है। पानी में कचरा सडऩे से बदबू भी आने लगी, जिससे स्थानीय लोग परेशान हैं। गंदे पानी के तालाब से मच्छर, मेंढक और सांप भी पैदा हो रहे हैं। नजदीक ही एक स्कूल भी है जहां सैकड़ों बच्चे पढऩे के लिए आते हैं। स्कूल के बच्चों की ओर से इस समस्या को लेकर जागरुकता रैली भी निकाली गई ताकि प्रशासन जागे। लेकिन कोई सुनने वाला नहीं। स्थानीय लोगों ने स्थानीय प्रशासन से तालाब को साफ रखने के लिए अपील भी की गई। लोगों की इस समस्या के प्रति जन स्वास्थ्य विभाग और नगर काऊंसिल अधिकारी भी ध्यान नहीं दे रहे हैं। वहीं स्थानीय कान्वेंट स्कूल की वाइस प्रिंसिपल मुकेश चौधरी ने कहा कि इस समस्या के बारे में कई बार अधिकारियों को अवगत कराया लेकिन आज तक इसका समाधान नहीं हुआ।

बदबू से जीना हुआ मुश्किल
मेरा घर कान्वेंट स्कूल के पास ही है। रात को भी मेंढकों की आवाजें और गंदे पानी की बदबू से जीना मुश्किल हुआ है। इस समस्या के बारे में प्रशासन से हम लोग कई बार मिले हैं लेकिन कोई भी इस ओर ध्यान नहीं देता। भाग सिंह, गांव वासी

यहां घर बनाकर हमें लगता है कि मैंने बड़ी गलती की है। गंदे और काले रंग के पानी से भयानक बदबू उठती है, जो हम लोगों को सांस लेने में भी तकलीफ देती है। कई तरह की बीमारियां फैल सकती है। नगर पंचायत और पार्षदों से कई बार मिले, लेकिन हम लोगों को आश्वासन ही मिलते हैं। नगर पंचायत से अपील है कि इस गंदगी भरे तालाब को बंद करवाया जाए। करण सान, गांव वासी-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap