
सचिन पायलट की करीबी नेता ज्योति खंडेलवाल कांग्रेस छोड़ हुई बीजेपी में शामिल
चंडीगढ़ दिनभर
राजस्थान में विधानसभा चुनाव घोषित होने के बाद पार्टियों में आने जाने का सिलसिला रुकने में नहीं आ रहा है। इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए पूर्व मेयर ज्योति खंडेलवाल ने बीजेपी को ज्वाइन कर लिया है। ज्योति खंडेलवाल को सचिन पायलट की करीबी बताया जाता है।
उनका कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी ज्वाइन करना कांग्रेस पार्टी के लिए काफी बड़ा झटका है. शुक्रवार उन्होंने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी जॉइन कर ली है.गौरतलब हैं कि ज्योति खंडेलवाल 2019 में जयपुर से कांग्रेस की लोकसभा उम्मीदवार भी रही हैं. उस वक़्त उनको हार का सामना करना पड़ा था. इस बार चुनाव में वो हवामहल सीट से चुनाव का दावा भी कर रही थीं.
जैसा की सबको पता हैं राजस्थान में 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव हैं.
राजस्थान BJP अध्यक्ष चंद्र प्रकाश जोशी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया, चंद्रशेखर बैद, नंदलाल पूनिया, ज्योति खंडेलवाल समेत अन्य दिग्गज नेताओं ने पार्टी की सदस्यता ली है. आगे उन्होंने बताया कि चंद्र शेखर बैद विधायक रहे हैं. नंदलाल पूनिया भी राजगढ़ से कई बार विधायक रहे हैं. ज्योति खंडेलवाल जयपुर से मेयर रही हैं. हरी सिंह सारण, सांवरमल महरिया, पूर्व आईपीएस अफसर केसर सिंह शेखावत, पूर्व आईपीएस अधिकारी भीम सिंह ने भी बीजेपी जॉइन की है.
राजस्थान BJP अध्यक्ष चंद्र प्रकाश जोशी ने कहा जिन लोगों ने कल गारंटियां दी हैं, राजस्थान की जनता का उनसे सवाल है, किसानों के कर्ज माफी की गारंटी का क्या रहा. महिलाओं की सुरक्षा की गारंटी का क्या रहा. राजस्थान के विकास की गारंटी का क्या हुआ, ऐसे और भी बहुत सवाल है जिनका जवाब राजस्थान की जनता मांग रही है।