डॉ. तरूण प्रसाद 2023 05 20T160039.952

चंडीगढ़ दिनभर

चंडीगढ़। क्राइम ब्रांच ने बाइक पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर स्नैचिंग की वारदात करने से पहले ही आरोपी को दबोच लिया है। बता दें कि आरोपी पहले से ही भगोड़ा है। जांच में सामने आया कि अदालत ने एक केस में पेश न होने पर उसे भगोड़ा घोषित किया गया था। आरोपी के खिलाफ 22 अप्रैल केस दर्ज हुआ था। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पहले से ही चोरी, स्नैचिंग और एनडीपीएस के मामले दर्ज हैं। आरोपी को शुक्रवार को जिला अदालत में पेशकर 14 दिन की न्यायिक हिसासत में बुड़ैल जेल भेज दिया गया है। आरोपी के कब्जे से फर्जी नंबर की बाइक बरामद कर ली है।

आरोपी की पहचान मोहाली के 29 वर्षीय सन्नी के रुप में हुई। क्राइम ब्रांच की टीम सेक्टर 39 थाना क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर रही थी। पुलिस को एक खुफिया जानकारी मिली कि सन्नी फर्जी नंबर प्लेट वाली बाइक पर पलसौरा में घूम रहा है और स्नेचिंग कर सकता है। पुलिस ने बस स्टाप के पास से गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी से पांच मोबाइल भी बरामद किए। जो शाहीमाजरा, मोहाली से चुराए गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *