डॉ. तरूण प्रसाद 2023 05 18T134601.397

चंडीगढ़ दिनभर

चंडीगढ़ मलोया स्थित स्नेहालय और सेक्टर-15 चिल्ड्रेन होम आशियाना में लगातार घटनाएं घटने से इनकी छवि पर भी असर पड़ रहा है। अब समाज कल्याण विभाग इसे किसी तरह से हल्के में नहीं ले सकता। अब बड़े एक्श्न के साथ बदलाव की तैयारी करने की पूरी प्लानिंग तैयार की जा चुकी है। अब स्नेहालय और सेक्टर-15 चिल्ड्रेन होम आशियाना स्थाई इम्प्लाइज और सुपरिटेंडेंट रखे जाएंगे। क्योंकि अगर फिर भी कोई घटना घटती है तो इनकी जबावदेही तो तय होगी। और इन पर कानूनी एक्श्न भी लिया जाएगा। क्योंकि इस समय स्नेहालय और सेक्टर-15 चिल्ड्रेन होम आशियाना में कांट्रेक्ट पर इम्प्लाइज है। अब इनपर निगरानी रखने के लिए प्रमानेट पोस्ट पर इम्प्लाइज रखनेका प्रपोजल बनाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link