डॉ. तरूण प्रसाद 2023 06 13T095841.760 1

झामपुर में बिल्डर रोहित गुप्ता पर फायरिंग के मामले में गैंगस्टर लॉरेंस की एंट्री!

चंडीगढ़ दिनभर
चंडीगढ़। ‘वी केयर फॉर यू’ का दावा करने वाली चंडीगढ़ पुलिस के दावों की हकीकत उस समय सामने आई जब धनास के बिल्डर रोहित गुप्ता ने एसएसपी विंडो पर 12 मई को शिकायत देने के बाद भी उसे सुरक्षा नहीं दी गई। उसने शिकायत में लिखा था कि उसे इंटरनेशनल मोबाइल नंबर से वॉट्सएप पर जान से मारने की धमकी की कॉल आई और डीपी पर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की फोटो भी लगी थी। जब कॉल नहीं उठाई तो आरोपियोंने वॉट्सएप मैसेज भेजा और कहा कि कॉल नहीं उठाई तो जान से मार देंगे।
इतना कुछ होने के बावजूद यूटी पुलिस ने मामले को हल्के में लिया। नतीजा मोहाली के झामपुर में रोहित गुप्ता की गिफ्ट शॉप में घुसकर तीन लोगों ने उस पर तीन फायर कर दिए, जिससे वह बाल-बाल बच गया। बिल्डर रोहित गुप्ता पर चली गोली में अब गैंगस्टर की एंट्री भी हो चुकी है। अब केस की जांच में सारंगपुर थाना, साइबर सेल, बलौंगी थाना और एसपी इन्वेस्टीगेशन की अगुवाई में टीम कर रही है।

फोन उठा, वरना ट्रेलर दिखा देंगे
बिल्डर रोहित गुप्ता को 3 और 6 मई को को इंटरनेशनल मोबाइल नंबर से वॉटसेएप कॉल आई लेकिन न उठाने पर वॉटसेप पर मैसज भेजा जाता है, जिसमें कहा गया कि फोन उठा ले वरना जान से मार देंगे। फिर 10 मई की शाम को वॉटसेप पर मैसेज आता है कि कॉल उठा लें वरना तुझे ट्रेलर दिखा देंगे। 11 मई को रोहित की कार का शीशा तोड़ दिया जाता है। 12 मई को रोहित ने एसएसपी विंडो पर शिकायत दी लेकिन सारंगपुर थाना पुलिस ने सिर्फ कार का शीशा तोडऩे संबंधी की डीडीआर दर्ज की, उसमें जान से मारने की धमकी को लेकर कोई जिक्र नहीं किया। बिल्डर ने इसकी शिकायत साइबर सेल को भी दी थी दोनों की ओर से करीब एक माह बीतने के बाद भी मामले में कोई कारवाई नहीं की गई। यदि समय पर कार्रवाई की जाती तो बिल्डर रोहित पर गोली न चलती।

शिकायत में फिरौती मांगने का जिक्र नहीं था
पीडि़त रोहित गुप्ता द्वारा दी शिकायत में फिरौती मांगने का जिक्र नहीं था। सिर्फ जान से मारने की धमकी, विदेशी मोबाइल नंबर से कॉल और डीपी पर लॉरेंस बिश्नोई की फोटो लगी हुई थी। डीपी पर फोटो तो कोई भी लगा देता है इन सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। मोहाली पुलिस से भी उनका तालमेल जारी है।
-कंवरदीप कौर, एसएसपी चंडीगढ़

मामले में गैंगस्टर एंगल पर जांच कर रही पुलिस
झामपुर में बिल्डर पर चली गोली मामले की इन्वेस्टीगेशन की जा रही है। जांच में गैंगस्टर एंगल पर भी पुलिस काम कर रही है। क्योंकि बिल्डर को वॉट्सएप पर इंटरनेशनल नंबर से कॉल आ रही थी और डीपी पर गैंगस्टर लॉरेंस की फोटी लगी हुई थी। -गुरशेर सिंह संधू, डीएसपी-डी, मोहाली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap