डॉ. तरूण प्रसाद 2023 04 18T155233.377

गली क्रिकेट टूर्नामेंट : सेक्टर-16 स्थित क्रिकेट स्टेडियम में में हुआ मैच, संजय टंडन ने खिलाडिय़ों को सम्मानित किया

चंडीगढ़ दिनभर
यूटी क्रिकेट एसोसिएशन (यूटीसीए) और चंडीगढ़ पुलिस के सहयोग से आयोजित गली क्रिकेट टूर्नामेंट में चंडीगढ़ प्रशासन एकादश ने यूटी क्रिकेट एसोसिएशन को रोमांचक मुकाबले में 15 रनों से हराया। सेक्टर 16 स्थित क्रिकेट स्टेडियम में मैच में प्रशासन के सलाहकार धर्मपाल की अगुवाई में उतरी यूटी प्रशासन एकादश ने टास जीता और बल्लेबाजी का फैसला किया। बल्लेबाज अरुलरंजन पी (39) और अमित तिवारी (20) की जोड़ी ने टीम को सातवें ओवर के अंत तक 65 रनों की ठोस शुरुआत दी। लेकिन दोनों खिलाडिय़ों के रिटायर्ड हर्ट होने पर यूटीसीए के गेंदबाजों ने रनों की रफ्तार पर लगाम कसी। कप्तान धर्मपाल बिना खाता खोले पैवेलियन लौटे, जबकि चोटिल नवीन और प्रवीन दोनों ने 8-8 रन बनाए चोटिल विजय नामदियोराव ने (18), आरके सिंह (2) सौरभ कुमार अरोड़ा (4) रन बनाकर पैवेलियन लौटे।

डॉ. तरूण प्रसाद 2023 04 18T155211.942

नितिश सिंगला (1) और सुमित सिहाग (3) रन बनाकर लौटे। प्रशासन एकादश ने निरधारित 15 ओवर्स में तीन विकेट के नुकसान पर 136 रन बनाये। जवाब में यूटीसीए एकादश डा रुपेश कुमार सधी शुरुआत दी। रवि प्रभाकरन (9) और रवि कांत शर्मा (5) दोनों चोटिल होकर लौटे। रुपेश ने युवराज के साथ रनों की रफ्तार को तेज करने के प्रयास में 28 निजी स्कोर पर अपना विकेट गवांया। आशु पुंछी ने दो जबकि सत्यम टंडन ने नौ रन बनाये। युवराज के साथ विवेक अत्रेय ने मैच के अंतिम क्षणों ने धुआंदार बल्लेबाजी की परन्तु यूटीसीए निरधारित 15 ओवर्स में तीन विकेट के नुकसान पर 121 रन ही जुटा पाई। युवराज ने सर्वाधिक 33 जबकि विवेक अत्रेय ने नौ गेंदों पर 16 रन बनाये। यूटीसीए अध्यक्ष संजय टंडन ने खिलाडिय़ों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। 20 अप्रैल को पूर्व टेस्ट क्रिकेटर कपिल देव की उपस्थिति में नगर निगम एकादश और चंडीगढ़ पुसिल एकादश के बीच मैच खेला जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap