Dushyant Chautala

चंडीगढ़। हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने स्पष्ट किया है कि हिसार एविएशन हब के लिए इस्तेमाल की जा रही 7200 एकड़ जमीन राज्य सरकार के विभिन्न विभागों से ट्रांसफर के माध्यम से ली गई है ना कि किसी जमीन मालिक से खरीदी गई है। डिप्टी सीएम ने बताया कि एयरपोर्ट के परिसर की चारदीवारी का निर्माण करवाने के लिए एक रास्ते को बंद किया गया है। उन्होंने बताया कि 147 करोड़ रुपये की कीमत देकर ई भूमि पोर्टल के जरिये राज्य सरकार ने भू मालिकों से 110 एकड़ जमीन ली गई है। इसके पंजीकरण का काम चल रहा है। उन्होंने इस विषय में एक विधायक द्वारा दी गई गलत सूचना को सदन की कार्यवाही से हटवाने का आग्रह किया। डिप्टी सीएम के आग्रह पर स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि गलत जानकारी देकर सदन को गुमराह करने वाले सदस्यों के खिलाफ अवमानना की कार्रवाई की जाएगी। हिसार एयरपोर्ट क्षेत्र में जमीन की अवैध खरीद फरोख्त के आरोप पर जवाब देते हुए डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सदस्य के बयान को शपथ पत्र मानकर विषय की जांच करवाई जाए। उन्होंने कहा कि जांच में जानकारी गलत पाए जाने पर सदन को गुमराह करने वाले सदस्य के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। डिप्टी सीएम ने सदन को बताया कि हिसार एयरपोर्ट के साथ बनाए गई सड़क के दोनों तरफ जमीन किसी व्यक्ति या कंपनी के पास नहीं बल्कि सरकारी विभाग के पास है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap