चंडीगढ़ दिनभर :
बिहार के जमुई जिले में आज सुबह अवैध रूप से बालू ले जा रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार दरोगा और एक सिपाही को टक्कर मारकर कुचल दिया। कुचलने के कारण दरोगा की मौके पर ही मौत हो गई और सिपाही गंभीर रूप घायल हो गया। बिहार में खनन माफिया इतने बेख़ौफ़ हो गए हैं की कानून को अपने हाथों में लेना उनके लिए आम बात हो गयी है। जमुई के अलावा और भी बहुत शहरों में भी खनन माफिया अवैध खनन गतिविधियों में संलिप्त हैं। स्थानीय लोगों का इस बारे में कहना है कि यह कोई हादसा नहीं है, बल्कि बालू माफिया द्वारा सोची समझी की गयी साजिश है जिसमे अवैध खनन रोकने गए गए दारोगा की हत्या करायी गयी है।

यह दर्दनाक घटना जमुई जिले के गरही पुलिस स्टेशन के महुलिया टांड़ गांव में हुई। मृतक दारोगा प्रभात रंजन वैशाली जिले के पस्तरा भगवानपुर खजूरी गांव के रहने वाले थे। सिपाही की पहचान राजेश कुमार शाह के रूप में हुई है। घायल सिपाही को शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आज सुबह दारोगा प्रभात रंजन चननवर पुल के पास अवैध खनन में लगे बालू लदे ट्रैक्टर को रोकने की कोशिश करने लगे तो ट्रैक्टर ड्राइवर ने रुकने के बजाए ट्रैक्टर से उनको कुचल दिया। प्रत्यक्षदर्शियों का आरोप है कि बालू लदा ट्रैक्टर काफी तेज रफ्तार से आ रहा था। राज्य में खनन माफिया बेख़ौफ़ हो गए हैं। कई शहरों में ये अवैध रूप से खनन कार्य करा रहे हैं। पुलिस-प्रशासन का इनको जरा सा भी डर नहीं रहता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap