डॉ. तरूण प्रसाद 2023 05 02T132401.474

चंडीगढ़ दिनभर

फेडरेशन ऑफ यूटी इम्पलाईज एंड वर्करज चंडीगढ़ के आह्वान पर यूटी एमसी व अन्य विभागीय संगठनों के कर्मचारियों ने संयुक्त तौर पर सोमवार को ब्रिज मार्किट सैक्टर-17 में मई दिवस समारोह का आयोजन किया। इस मौके पर बिजली, पानी, बागवानी, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, सफाई, भारतीय बाल कल्याण परिषद, इलैक्ट्रीकल, सम्पर्क सैन्टर, स्मार्ट सिटी, एमसी मनी माजरा, आवास, सिटको आदि संस्थाओं के कर्मचारियों ने भारी गिनती में हिस्सा लिया। समागम में जीवन बीमा निगम, पोस्ट एवं टेलीग्राफ, बोर्ड कॉरपोरेट महासंघ व पंजाब अधीनस्त सेवा महासंघ ;वैज्ञानिक आदि संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया। समागम की अध्यक्षता फैड़रेशन के प्रधान रघबीर चन्द ने की व मंच का संचालन फैड़रेशन के महासचिव गोपाल दत्त जोशी ने किया। मई दिवस के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद फेड़रेशन के महासचिव गोपाल दत्त जोशी ने मई दिवस की महत्वता पर प्रकाश डालते हुए मेनीफैस्टों पेश किया।
मांगपत्र में विश्व बैंक, अंतरराष्ट्रीय मुद्रा व वर्ल्ड ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन की ओर से लोक विरोधी, मजदूर विरोधी, मजदूर व मुलाजिम विरोधी आर्थिक नीतियां रद्द करने, सार्वजनिक क्षेत्रा के संस्थनों का निजीकरण बन्द करने, नई पेंशन व्यवस्था खत्म कर पीएफआरडी एक्ट रद्द कर सभी पर पुरानी पेंशन योजना बहाल करने, सभी ठेका आउटसोर्स तथा दिहाड़ीदार कामगारों को पक्का करने तथा पक्का करने तक समान काम समान वेतन का सिद्धान्त लागू करने, 8वें वेसतन आयोग का गठन करने, कोरोना काल में रोके गये 18 महीने के डीए का भुगतान व एरियर देने, अनुकम्पा आधरित नियुक्तियों में सभी प्रकार के अवरोध व प्रतिबंध को समाप्त करने, ट्रेड यूनियन के प्रजातान्त्रिाक अध्किारों को सुनिश्चित करने, चण्डीगढ़ प्रशासन व नगर निगम में खाली पड़ी सीध्ी भर्ती तथा प्रमोशन की पोस्टें शीघ्र भरने, डेलीवेज कर्मचारियों को संशोध्ति वेतनमान देकर एरियर का भुगतान करने, सम्पर्क सेंटर, भारतीय बाल कल्याण परिषद कर्मचारियों को संशोध्ति डीसी रेट देकर एरियर का भुगतान कराने, बिजली कर्मचारियों पर दर्ज एफआईआर खत्म करने व कारण बताओ नोटिस रद्द करने रिटायर कर्मियचों को शीघ्र पेंशन का भुगतान करने, बेसिक व महंगाई भत्ते के अनुसार डी सी रेट तय करने
फेडरेशन के वरिष्ठ उप प्रधन राजेन्द्र कटोच, उप प्रधन ध्यान सिंह, हरकेश चन्द, रेखा शर्मा, नसीब सिंह, सुरिन्द्र सिंह, एम सुब्रहमण्यम, अमरीक सिंह, हरपाल सिंह, बिहारी लाल, सुखविन्दर सिंह, सोहन सिंह, गुरमीत सिंह आदि यूटी व एम सी के अलग अलग यूनियनों के पदाध्किारों के अलावा दिनेश प्रसाद कुलदीप सिंह,नगेन्द्र सिंह, सीटू, तारा सिंह व हरकेश राणा, महासंघ, राम सदुपयोग पेंशनर्स यूनियन तथा पी एसएसएफ वैज्ञानिकद्ध के महासचिव नारायण दत्त तिवारी समेत अन्य संगठनों के प्रतिनिध्यिों ने भी सम्बोधित कर शिकागों के शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap