7th pay commission

केंद्र सरकार कर सकती है 4% DA Hike का ऐलान!

7th Pay Commission : गौरतलब है केंद्रीय कर्मचारियों को मिलने वाले महंगाई भत्ते (DA) में सरकार साल में दो बार संशोधन करती है. जिसका लाभ कर्मियों को पहली जनवरी और पहली जुलाई से दिया जाता है. जैसे की साल 2023 के लिए पहला संशोधन 24 मार्च को हुआ था और कर्मियों को 4 फीसदी DA Hike मिला था.

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बुधवार को सरकार की ओर से बड़ा तोहफा दिया जा सकता है. हम बात कर रहे हैं महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की, जो हर साल में 2 बार मिलता है, महंगाई भत्ते को लेकर आज होने वाली कैबिनेट की बैठक में ऐलान संभव है. उम्मीद है केंद्रीय कर्मचारियों को इस बार भी 4% तक DA Hike मिल सकता है. अगर ऐसा हुआ, तो फिर देश के करीब 1 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए इस बार की दिवाली और भी रोशन होगी और उनकी सैलरी-पेंशन में काफी इजाफा हो जायेगा.

कैबिनेट बैठक में होगा इस बारे में फैसला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक आज प्रस्तावित है और इसमें कैबिनेट कमेटी ऑफ इकोनॉमिक अफेयर्स (CCEA) के साथ केंद्र सरकार के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) में बढ़ोतरी पर विचार-विमर्श कर फैसले की उम्मीद है. जानकारी के मुताबिक, ऐसी उम्मीद की जा रही है कि केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों को महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी (4% DA Hike) कर सकती है. पहले से ही इसकी दशहरे तक ऐलान की उम्मीद जताई जा रही थी, बिजनेस टुडे की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि बुधवार की बैठक में ये निर्णय आ सकता है.
42% से बढ़कर 46% हो जाएगा महंगाई भत्ता!
मोदी सरकार (Modi Govt) अगर केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 फीसदी का इजाफा (4% DA Hike) करती है, तो फिर ये वर्तमान के 42 फीसदी से बढ़कर 46 फीसदी पर पहुंच जाएगा. DA में बढ़ोतरी के साथ ही कर्मचारियों की सैलरी में भी काफी उछाल देखने को मिलेगा. हालांकि, कर्मचारियों के DA में इजाफे को लेकर अभी तक सरकार की ओर से कोई बयान नहीं आया है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कर्मचारियों को उम्मीद है कि सरकार द्वारा इस साल दूसरा DA Hike बुधवार को कर सकती है.

साल में दो बार किया जाता है DA में संशोधन
केंद्र ने इस साल 24 मार्च को कर्मचारियों मिलने वाले DA को 4 फीसदी बढ़ाकर 42 फीसदी कर दिया था. अब अगर दिवाली पर सरकार की ओर से महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की जाती है, तो फिर कर्मचारियों को इसका लाभ 1 जुलाई 2023 से दिया जाएगा.

कैसे तय किया जाता है कर्मचारियों का DA?
DA कर्मचारियों की सैलरी का अहम पार्ट होता है और इसमें इजाफे का सीधा असर कर्मचारियों की सैलरी पर पड़ता है. इसका निर्धारण महंगाई दर (Inflation Rate) के आधार पर होता है. महंगाई जितनी ज्यादा होगी, कर्मचारियों के DA में उतनी अधिक बढ़ोतरी की उम्मीद होती है.

इसके लिए मानक के तौर पर सीपीआई-आईडब्ल्यू (CPI-IW) के आंकड़ों को देखा जाता है. पिछले साल जुलाई 2023 में CPI-IW, 3.3 प्वाइंट ऊपर चढ़कर 139.7 हो गया था. एक साल पहले की समान अवधि से इसकी तुलना करें तो ये करीब 0.90 फीसदी ज्यादा था. इससे पहले जून 2023 में ये 136.4 और मई महीने में 134.7 रहा था. हालांकि, अगस्त की बात करें तो 0.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है और ये 139.2 फीसदी पर आ गया है. अभी भी ये मई-जून महीने की तुलना में बहुत ज्यादा है. ऐसे में ये भी हो सकता है कि 4 की जगह सरकार 3 फीसदी हाइक दे. लेकिन सूत्रों की मानें तो 4 फीसदी की बढ़ोतरी तक की उम्मीद है।
DA बढ़ा तो इतनी बढ़ जाएगी केंद्रीय कर्मचारियों सैलरी
DA Hike के बाद अगर केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी हाइक कैलकुलेशन देखें तो, अगर सरकार किसी केंद्रीय कर्मचारी को 18,000 रुपये बेसिक-देती है, तो कर्मचारी का महंगाई भत्ता फिलहाल 42 फीसदी के हिसाब से 7,560 रुपये बनता है, वहीं इसमें 4 फीसदी की बढ़ोतरी के बाद अगर 46 फीसदी के हिसाब से गणना करें तो ये बढ़कर 8,280 रुपये हो जाएगा. यानी उसके हाथ में आने वाले वेतन में सीधे तौर पर 720 रुपये का इजाफा हो जायेगा.

अब अगर अधिकतम बेसिक-पे के आधार पर इसकी कैलकुलेशन करें तो फिर 56,900 रुपये पाने वाले कर्मचारी को 42 फीसदी के हिसाब से DA 23,898 रुपये मिलता है, ये 46 फीसदी होने पर 26,174 रुपये हो जाएगा. यानी सैलरी में 2,276 रुपये की बढ़ोतरी हो जाएगी, कुल मिला कर DA बढ़ने से कर्मियों की सैलरी में बढ़ोतरी होना तय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap