mohali

भारी मात्रा में असला बरामद

चंडीगढ़ दिनभर
पंजाब पुलिस के आतंकवाद ख़त्म करने के अभियान में 1 और बड़ी सफलता मिली। पंजाब पुलिस ने आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश करते हुए बब्बर खालसा इंटरनेशनल संगठन के 4 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. सभी आतंकी पंजाब में काफी समय से सक्रिय थे और इनका प्रमुख उद्देश्य टारगेट किलिंग का था.
जानकारी के मुताबिक एसएस नगर पुलिस ने आतंकवादी मॉड्यूल का पर्दाफाश करते हुए बब्बर खालसा इंटरनेशनल ग्रुप (BKI) से जुड़े चार आतंकियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार, पंजाब में बब्बर खालसा इंटरनेशनल ग्रुप के इन आतंकियों को टारगेट किलिंग का काम सौंपा गया था. जानकारी हैं बब्बर खालसा इंटरनेशनल ग्रुप पाकिस्तान से हथियारों की तस्करी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल करता था.

पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने सोशल अकाउंट ट्विटर (एक्स ) पर बताया ‘एसएसनगर पुलिस के अनुसार, आतंकियों को पाकिस्तान स्थित आतंकवादी हरविंदर रिंदा का समर्थन प्राप्त था जो आईएसआई की मदद से लॉजिटिकल सपोर्ट प्रदान कर रहा था. पुलिस को इस दौरान 6 पिस्तौल और 275 जिंदा कारतूस मिले हैं. पंजाब पुलिस ने एक्स पर लिखे पोस्ट में कहा, ‘पंजाब पुलिस मुख्यमंत्री भगवंत मान के दृष्टिकोण के अनुसार राज्य में शांति और सद्भाव बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap