डॉ. तरूण प्रसाद 2023 05 18T102307.768

धनास स्थित चार मंजिला के पास बुधवार शाम को हुआ हादसा, चार लोग गंभीर रूप से घायल

चंडीगढ़ दिनभर। 200 की स्पीड तक नियंत्रित रहने का दावा करने वाली बीटल कार बुधवार को गांव धनास रोड पर ड्राइवर की लापरवाही से इस कदर अनियंत्रित हो गई कि उसने एक-एक कर पांच लोगों को टक्कर मारी, घायल किया और एक की जान ले ली। फिर कार सड़क पर लगी पांच फीट की कंटीली तारों को तोड़ती हुई अंदर प्लॉट में जा गिरी। हादसे में जहां एक छल्ली बेचने वाली महिला की मौत हो गई। वहीं, दो अन्य महिला और दो व्यक्ति घायल हैं। घायल कर्मबीर और बॉबी को सेक्टर-16 अस्पताल में भर्ती करवाया गया। महंगी गाड़ी के ड्राइवर के बारे में पुलिस का कहना है कि उसका पता नहीं चल रहा।
वहीं, प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक खुद पुलिस ही उसे अस्पताल ले गई थी। अब कार चलाने वाला जिसके नाम पर कार है, वह पुलिस को मिलता है या फिर कार चलाने वाला मालिक का ड्राइवर निकलता है? लोग सामने आने पर कार चलाने वाले को अच्छे से पहचान सकते हैं।

डॉ. तरूण प्रसाद 2023 05 18T102603.338

ऐसे हुआ हादसा
बुधवार शाम के समय वीआईपी पंजाब नंबर की 0001 बीटल कार तेज रफ्तार से आ रही थी उसने पहले बाइक को टक्कर मारी फिर सड़क के पास छल्ली बेचने वाली महिला को उसके बाद कार ने नीचे बाइक फंस गई और कार नियंत्रित होकर सड़क के साथ्र पड़े खाली प्लॉट में जा गिरी, जिसके बाद पास से गुजर रहे लोगों ने घायलों को उठाया और पीसीआर को सूचित किया। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सेक्टर-16 अस्पताल में दाखिल करवाया, जहां डाक्टरों ने दो घायलों को छोड़ अन्य को पीजीआई में रेफर कर दिया, जहां उपचार के दौरान डाक्टरों ने एक महिला को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामले में कार चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link