
चंडीगढ़ दिनभर
चंडीगढ़ डोर-टू-डोर गारबेज कलेक्टर की ओर से सेक्टर व कमर्शियल गाजबेज कलेक्शन सोसाइटी के सदस्यों को लेकर विशेष मीटिंग की गई। मीटिंग में कर्मचारी मार्केट एरिया व अन्य कमर्शियल एरिया स्कूल, कॉलेज हॉस्पिटल में काम करते ने हिस्सा लिया। कर्मचारियों ने कहा कि उन्हहें उनका बनता मेहनताना नहीं मिल रहा। मीटिंग की अध्यक्षता डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन सोसाइटी के चेयरमैन ओम प्रकाश सैनी ने की। मीटिंग का संचालन बिजेंदर ने किया। मीटिंग में सैकड़ों डोर-टू डोर के साथियों ने भाग लिया और समस्याओं से चेयरमैन ओम प्रकाश सैनी व प्रधान धर्मवीर राणा को अवगत करवाया। सभी की समस्या सुनने के बाद डोर टू डोर के अध्यक्ष भाई धर्मवीर राणा ने साथियों से वादा किया कि हम किसी भी साथी का नुकसान नहीं होने देंगे उनको बनता हक दिलाऐं।
सैनी ने बताया कि अभी तक निगम के साथ सहयोग करके चल रहे हैं और हम आगे भी चाहते हैं कि निगम का सहयोग करके चले। निगम के सेनेटरी इंस्पेक्टर चीफ इंस्पेक्टर द्वारा कमिश्नर और उच्च अधिकारियों को गलत इंफॉर्मेशन देकर भ्रमित किया जा रहा है। ओम प्रकाश सैनी ने कहा कि इससे पहले कमिश्नर और उच्च अधिकारियों ने हमारे साथ मिलकर बहुत अच्छा काम किया है। हमने स्वच्छता अभियान को आगे लाने के लिए पूरे चंडीगढ़ में जागरूकता अभियान चलाया है। सैनी ने मंच के माध्यम से विनती है कि हम लोग मेहनत कश लोग हैं और बड़ी मेहनत से अपना काम करते हैं तो आप उच्च अधिकारियों से विनती है कि हमारे जो साथी मार्केट एरिया कमर्शियल एरिया और अन्य किसी एरिया में भी काम करते हैं बनता हक उन्हें जल्द से जल्द दिया जाए। मीटिंग में ओम प्रकाश सैनी चेयरमैन, डोर टू डोर प्रधान धर्मवीर राणा, विजेंद्र, दीपक, बाल किशन, सुरजीत व अन्य थे।