hemant soren

चंडीगढ़ दिनभर: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भूमि घोटाले से जुड़े मनी लाउंड्रिग मामले में पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय की एक टीम झारखंड सीएम आवास पहुंच गई है। इस सात सदस्यीय टीम में तीन अधिकारी दिल्ली से हैं। कहा जा रहा है टीम अपने साथ आठ फाइलें और 300 सवाल तैयार करके आई है ऐसे में पूछताछ लम्बी चलने की आशंका है। सीएम आवास के बाहर झारखंड मुक्ति मोर्चा कार्यकर्ता की भीड़ जुटी हुई है जो ईडी-सीबीआई के खिलाफ लगातार नारेबाजी कर रही है।

ईडी पूछताछ के मद्देनजर सीएम आवास के आसपास कड़ी सुरक्षा का इंतजाम किया गया है। खुद डिप्टी कमिश्नर मौके पर जाकर व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं। ईडी कार्यालय के बाहर भी सीआरपीएफ जवान तैनात किये गए हैं। इससे पहले सीएम ईडी द्वारा भेजे गए सात समन में एजेंसी के समक्ष पेश नहीं हुए थे। आठवें समन में ईडी ने उनसे पूछताछ की जगह और तारीख बताने का अनुरोध किया था। जिसके जवाब में सीएम ने 20 जनवरी को उनके आवास पर बयान दर्ज कराने की बात कही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap