नका

एसएसपी की अपराधियों को चेतावनी

चंडीगढ़ दिनभर की एसएसपी कंवरदीप कौर ने पदभार संभालते ही सबसे पहले अपराधियों पर नकेल कसनी शुरू कर दी है, जिसकी शुरुआत एसएसपी ने नाइट में लगने वाले नाके से की है। अब नाइट में रात 10 से लेकर सुबह 5 बजे तक नाका लगेगा। इसकी शुरुआत सोमवार रात से की गई। एसएसपी ने मंगलवार को दो पुलिस स्टेशन कि अचानक विजिट करने पहुंची शहर में धारा 144 लगी हुई है। वहीं अमृतपाल को लेकर भी विरोध प्रदर्शन शहर के आसपास किया जा रहा है। एसएसपी द्वारा अपने ट्विटर हैंडल पर रात में लगाए गए पुलिस नाके की फोटो शेयर की गई और लिखा कि पुलिस लोगों की सुरक्षा के लिए है और अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा। इसलिए अपराधी अपराध छोड़ दे या फिर शहर छोड़ दे यह नाका सोमवार रात 10 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक लगाया गया। शहर के अलग-अलग सेक्टर में यह नाका लगाया जाएगा और नाके के दौरान कोई भी वाहन बिना चेकिंग के नहीं जाने दिया जाएगा इस नाके का लगाने का मकसद रात के समय अपराधिक वारदातों को रोकना है वारदातों पर लगाम लगाना है।
शहर में काफी अपराधिक वारदातों ऑटो चालकों द्वारा की गई है जिसके बाद से ही ऑटो चालक चंडीगढ़ पुलिस की लिस्ट में है। और रात के समय ज्यादातर जो ऑटो चलाते हैं वह किराए पर लेकर चलाते हैं इसलिए ऑटो का मालिक ना तो उनकी बैकग्राउंड देखता है वह सिर्फ पैसे लेता है और ऑटो किराए पर दे देता है इसलिए पुलिस ऐसे ऑटो चालकों पर भी नजर रखेगी जो बिना कागजात के और नशा करके ऑटो चलाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap