
चंडीगढ़ दिनभर। युवाओं में खेल भावना और नशाखोरी से दूरी बनाये रखने की दिशा में यूटी क्रिकेट ऐसोसियेशन (यूटीसीए) और चंडीगढ़ पुलिस द्वारा आयोजित किया जा 18 दिवसीय ‘एलेंजर्स गली क्रिकेट टूर्नामेंट का गुरुवार को विधिवत शुरुआत हो गई। सेक्टर 16 स्थित क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित ओपनिंग सेरेमनी में टूर्नामेंट का उद्घाटन पंजाब के राज्यपाल व यूटी प्रशासक महामहीम बनवारी लाल पुरोहित ने यूटीसीए अध्यक्ष संजय टंडन और चंडीगढ़ पुलिस के डीजीपी प्रवीर रंजन (आईपीएस) की मौजूदगी में किया। इस अवसर पर नगर निगम की आयुक्त आनंदिता मित्रा (आईएएस) एसएसपी कंवरदीप कौर (आईपीएस), बीसीसीआई के क्रिकेट एडवाईजरी कमेटी (सीएसी) के सदस्य व पूर्व टेस्ट क्रिकेटर अशोक मल्होत्रा, एलेंजर्स ग्रुप के चेयरमेन सुरेश शर्मा, टाईनोर के प्रबंध निदेशक पीजे सिंह सहित शहर की तमाम हस्तियों तथा भाग ले रहे लगभग 2800 खिलाडिय़ों के बीच ट्राफी का अनावरण किया।
पुरोहित ने कहा कि युवा और खेल एक दूसरे के पर्यायवाची हैं। युवा ऐसे प्लेटफार्म का भरसक लाभ उठायें और अपनी खेल प्रतिभा का परिचय देकर अपने जीवन और करियर को दिशा प्रदान करें। टंडन ने कहा कि ‘बल्ला घुमाओं, नशा भगाओ की थीम पर आयोजित इस टूर्नामेंट से यूटीसीए और चंडीगढ़ पुलिस का प्रयास रहेगा कि युवाओं में पनप रही नशाखोरी पर अंकुश लगाया जाये। उन्होंनें ऐलान किया कि प्रत्येक खिलाड़ी को जूते सहित क्रिकेट ड्रेस और हर टीम को क्रिकेट किट निशुल्क भेंट कर उनकी क्रिकेट प्रतिभा को तराशेंगें।