
चंडीगढ़. पंजाब विधान सभा के डिप्टी स्पीकर श्री जय कृष्ण सिंह रोड़ी द्वारा ‘‘भारत की शान डायमंड अवार्ड’’ विजेता इंटरनेशनल दलेर खालसा गतका ग्रुप के सदस्यों का विशेष सम्मान किया गया।
डिप्टी स्पीकर ने देशों-विदेशों में धाक जमाने और प्रतिष्ठित सम्मान प्राप्त करने वाले गतका ग्रुप के सदस्यों की सराहना करते हुये कहा कि भारत की शान अवार्ड और डायमंड विजेता गतका ग्रुप ने पंजाब की शान बढ़ाई है जिसके लिए समूह मैंबर बधाई के पात्र हैं। उन्होंने गतका ग्रुप के सदस्यों की चढ़दीकला के लिए शुभकामनाएं देते हुये कहा कि पंजाब में हुनर की कमी नहीं है और हुनर को पहचानने की ज़रूरत है। उन्होंने कहा कि इस दिशा में पंजाब सरकार सराहनीय काम कर रही है। सरकार द्वारा राज्य के नौजवानों को उनकी योग्यता के मुताबिक निरंतर सरकारी नौकरियाँ प्रदान की जा रही हैं। अब वह दिन दूर नहीं, जब पंजाब हर क्षेत्र में उपलब्धियां हासिल करेगा और देशों-विदेशों में पंजाब की पुरानी शान बहाल होगी।