-एक्साइज एंड टैक्सेशन डिपार्टमेंट ने की जब्त

चंडीगढ़ दिनभर।
एक्साइज एंड टैक्सेशन डिपार्टमेंट ने लोकसभा आम चुनाव 2024 के मद्देनजर अवैध शराब की ब्रिकी को रोकने के लिए छापेमारी तेज कर दी हैं। डिपार्टमेंट ने शहर में बिकने वाली अवैध शराब को रोकने के लिए 6 टीमों का गठन किया हैं। इन टीमों ने लाईसेंसी शराब की दुकानों पर चैकिंग की तो 2 लाईसेंसी शराब की दुकानों पर 2400 बोतल बिना परमिट और होलोग्राम के मिली।

पकड़ी गई शराब की बोतलो की किमत करीब 8 लाख रूपए बताई जा रही हैं। इन अवैध शराब की बोतलो को डिपार्टमेंट ने जब्त कर लिया हैं। बता दें कि एक्साइज एंड टैक्सेशन डिपार्टमेंट के कमीश्नर विनय प्रताप सिंह ने बॉटलिंग प्लांट मालिकों और थोक विक्रेताओं के साथ बैठक आयोजित की गई थी , जिसमें निर्देश दिए थे कि लोकसभा चुनाव के दौरान शराब के स्टॉक का पूरा रिकार्ड रखे और बिना परमिट शराब का स्टॉक मिलने पर सख्त कार्रवाही होगी।