
डीएसपी समरपाल, डीएसपी पवन कुमार, डीएसपी त्रिलोचन सिंह, एसआई हरजिंदर सिंह और कपूर की बीवी शक के दायरे में
चंडीगढ़ दिनभर
चंडीगढ़। चंडीगढ़ पंजाब पुलिस के सस्पेंडेड एआईजी आशीष कपूर के खिलाफ अब एक नई एफआईआर दर्ज हो चुकी है, यह उनके खिलाफ तीसरी एफआईआर है। इस बार उनके साथ आरोपी बनाए गए हैं ट्राईसिटी की मशहूर रियल इस्टेट ग्रुप मोतिया के डायरेक्टर हेमराज मित्तल और जीरकपुर निवासी लवनीश गर्ग। सभी के खिलाफ आईपीसी की धारा 327, 323, 294, 506 और 120 बी के तहत केस दर्ज किया गया है। यानि महिला के साथ अश्लील हरकतें करना, अवैध हिरासत में रखना, टार्चर कर जबरदस्ती वसूली करना और जान से मारने की धमकी आदि देना।
केस में सिर्फ ये तीन आरोपी बनाए गए हैं, जबकि जीरकपुर थाने में दर्ज हुई एफआईआर के मुताबिक एफआईआर में ही लिखा है कि जो आरोप तीनों ने किया है, उसमें डीएसपी समरपाल सिंह, डीएसपी पवन कुमार, डीएसपी त्रिलोचन सिंह, एसआई हरजिंदर सिंह और आशीष कपूर की बीवी कमल कपूर को भी शक के आधार पर रखा गया है। एफआईआर में इन सभी का नाम तो है, लेकिन अभी इन्हें सीधा आरोपी नहीं बनाया गया है, कारण है कि अभी जांच पूरी नहीं हुई। एफआईआर में लिखा है कि इनकी जांच की जाए और अगर सामने आया कि अपराध में इन्होंने भी साथ दिया है, तो इन्हें भी आरोपी बनाया जाए।