
चंडीगढ़ दिनभर
चंडीगढ़। कनाडा में तोडफ़ोड़ करने के मामले में आपके भांजे जस्सी को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस हिरासत में हूं। मुझे छुड़वाना तो पैसों भेज दो। आरोपियों ने ऐसा बोलकर सेक्टर-51 के रहने वाले बलबीर ङ्क्षसह से 7 लाख 25 हजार रुपए की ठगी कर ली। बलबीर ने शिकायत साइबर सेल को दी। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को बिहार से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान बिहार के रहने वाले छोटन राजन, राहुल कुमार और राहुल राम के रूप में हुई। एसपी केतन बंसल द्वारा डीएसपी की वैंकटेश की सुपरविजन में इंस्पेक्टर रंजीत ङ्क्षसह अगुवाई में टीम बनाई गई थी। टीम ने आरोपियों को ट्रेस कर तीनों आरोपियों को गिरतार कर लिया।
बता दें कि बलबीर के पास एक अज्ञात नंबर से व्हट्अप कॉल आई। कॉल करने वाले ने कहा कि आपका भांजा जस्सी कनाडा में पुलिस हिरासत में है। यदि उसे छुड़वाना है तो 5000 (कैनेडियन डॉलर में) और भारतीय अमांउट में 305000 रुपए बनते है। नाइट क्लब में हुए नुकसान के 7000 (कैनेडियन डॉलर में) और भारतीय अमाउंट में 4,20,000 रुपए बनते हैं। कुछ देर बाद फिर व्हट्अप कॉल आई और अकांउट नंबर भेजा जिसके बाद बलबीर ने पैसे ट्रांसफर कर दिए। काफी देर बाद उसे पता चला कि कॉल करने वाला ठग था और उसके पैसे ठग लिए, जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी।