
चंडीगढ़ दिनभर
चंडीगढ़। क्राइम ब्रांच ने एक युवक को देसी कटटे और दो जिंदा कारतूस के साथ गिर तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान धनास के रहने वाले अभिषेक उर्फ काकू के रूप में हुई है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया जहां से उसे पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार चंडीगढ़ क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर राजीव कुमार गुप्त सूचना मिली की धनास मच्छी मार्केट के पास एक व्यक्ति जिसके पास पिस्टल है वह किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है जिसके चलते इंस्पेक्टर राजीव कुमार एएसआई जितेंद्र कांस्टेबल राजेश कुमार और कॉन्स्टेबल परवीन द्वारा धनास की मच्छी मार्केट के पास एक ट्रैप लगाकर युवक को गिर तार कर लिया और उसके कब्जे से एक देसी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए।