जीशान अंसारी, चंडीगढ़ : सेक्टर-37 सी मार्केट में वीरवार दोपहर को भाजपा प्रत्याशी संजय टंडन की जनसभा आयोजित की गई। इस दौरान दुकानदारों ने टंडन को लड्डुओं से तौला। मार्केट के चैयरमेन एचके कक्कड़ ने कहा कि संजय टंडन का वजन 96 किलो है लेकिन दुकानदारों ने मिलकर 104 किलोग्राम लड्डू वितरित किए।
जनसभा के दौरान संजय टंडन ने बीजेपी की बेदाग उपलब्धियां का बखान करते हुए कांग्रेस कार्यकाल के दौरान उस टिप्प्णी की जिसमें राजीव गांधी ने कहा था, अगर जनता के लिए 100 रुपए दिए जाते हैं तो उन तक पंद्रह रुपए ही पहुंचते है। वहीं, इंडिया गठबंधन पर तंज कसते कहा इस फ्रेंम को देखते हैं तो ऐसा लगता है ये ऐसी घोड़ी है, जिसके घुड़सवार का पता नहीं। कार्यक्रम में आदमी पार्टी के कार्यकर्ता योगेश कुमावत ने अपनी टीम के साथ बीजेपी का दामन थाम लिया।