डॉ. तरूण प्रसाद 2023 06 10T133338.094

रेहड़ी-मार्केट सेक्टर-15 और 14 में लोगों को साइबर अपराधों से प्रति किया जागरुक

पंचकूला।

पुलिस उपायुक्त कानून व्यवस्था निकिता खट्टर के मार्गदर्शन में जिले में साइबर अपराधों से बचने के लिए जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में साइबर थाना प्रभारी सोमबार ढाका के नेतृत्व में रेहडी मार्किट सेक्टर 15, सेक्टर 14 तथा इत्यादि सार्वजनिक स्थानों पर साइबर अपराधों से बचने हेतु जागरुक किया और लोगों को साइबर अपराधों से बचने हेतु पपलेंट बांट कर जागरुक किया गया। साइबर संबंधी किसी भी प्रकार की समस्या हो तो तुरन्त टोल फ्री नम्बर 1930 पर कॉल करके अपनी समस्या बताएं।


अगर कोई साइबर अपराधी आपको किसी प्रकार का लालच देकर आपके साथ ठगी को अन्जाम देता है तो तुरन्त साइबर हेल्पलाईन नम्बर 1930 पर कॉल करें। ताकि साइबर अपराधी के खाते में गई राशि को फ्रीज करवाकर वापिस पीड़ित को दिलवाई जा सके। एएसआई दीदार सिंह ने बताया किसी भी अंजान व्यक्ति के साथ अपनें फोन का ओटीपी शेयर ना करें ना ही किसी प्रकार की बैंक सबंधी जानकारी जैसे खाता नम्बर, क्रेडिट कार्ड नम्बर, डेबिट कार्ड नम्बर इत्यादि शेयर करने से बचें।
साइबर अपराधी आपको कॉल करके आपको किसी प्रकार का लालच देकर आपके अपनी बहकावें में लेकर आपसे बात करते है फिर वह आपसे निजी जानकारी हासिल कर लेते इसके अलावा वह आपके फोन एनी डेस्क जैसी रिमोटली एपलिकेशन इन्सटाल करवाकर आपके फोन को हैक करके आपके खाते से सारी रकम उडा लेते है ऐसे में किसी अन्जान व्यकित के कहनें पर अपनें फोन में किसी भी प्रकार की एपलिकेशन इन्सटाल ना करें।


ओलेक्श या अन्य जगह पर खरीददारी या समान बेचते समय रिक्यूवेस्ट मनी लिंक का इस्तेमाल न करें। बल्कि पैसा सामान मिलने के बाद दें, हो सके तो नकद दें । क्युआर कोड स्कैन करने में सावधानी बरतें। क्यूआर कोड से पैसा कटता है, वापस नहीं आता है। फोन कॉल, एसएमएस या अन्य किसी माध्यम से ओटीपी या युपीआई पिन, एटीएम पिन किसी के साथ शेयर न करें । बैंक या कोई भी पेमेंट करने वाली कंपनी जैसे फोन पे, पेटीएम, गूगल पे आदि नहीं पूछता है। किसी भी कीमत पर शेयर न करें। बैंक या सिम के केवाईसी के लिए एसएमएस पर ध्यान न दें। न एसएमएस में दिए गए मोबाइल नंबर पर कॉल करें। सीधे अपने बैंक के शाखा, संबंधित सिम प्रदाता के स्टोर पर जाएं । इसके अलावा गूगल पर सर्च किए गए कस्टमर नंबर का इस्तेमाल न करें, धोखा हो सकता है। रुपए प्राप्त करने के लिए किसी भी लिंक पर क्लिक नहीं करना होता है। न ही पे के बटन को दबाएं । थाना साइबर पंचकूला से एएसआई दीपक कुमार नें बताया कि साइबर अपराधियो से बचनें हेतु आपको खुद को अलर्ट व सावधान रहनें की आवश्यकता है अगर आप सावधान है तो कोई साइबर अपराधी आपके साथ ठगी नहीं कर सकता है।

हम साइबर अपराधियों की बातों के बहकावे या उनके लालच में आकर अपनी निजी जानकारी शेयर कर देते है जिससे वह हमारे साथ ठगी को अन्जाम देते है ऐसे में सोशल मीडिया इत्यादि पर भी किसी भी अन्जान पुरुष या महिला की फ्रैण्ड रिकवेस्ट एक्सपेट ना करें अगर कोई आपका निजी सबंधी आपको रिक्वेस्ट भेज रहा है तो पहले उस से कन्फर्म जरुर कर लें इसके अलावा किसी अन्जान व्यक्ति के साथ सोशल मीडिया पर दोस्ती करने से बचें। कुछ साइबर अपराधी फर्जी मीडिया अकाउंट बनाकर लोगो के साथ दोस्ती करके उनको अपनें बहकावें में लेकर ठगी को अन्जाम देते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap