गौशालाओं को चारा खरीदने के लिए 35 करोड़ की अनुदान राशि जारी करने के लिए जताया सीएम मनोहर का आभार
चंडीगढ़ दिनभर
पंचकूला। हरियाणा गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष श्रवण कुमार गर्ग ने वित्त वर्ष 2023-24 में अनुदान राशि में अढाई गुणा बढ़ौतरी कर प्रदेश की 546 गौशालाओं को मौसमी सुखा चारा (तूड़ी/भूसा) खरीदने के लिए पहली किस्त के रूप में लगभग 35 करोड़ की विशेष त्वरित अनुदान राशि जारी करने के लिये मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त किया है। गर्ग आज सेक्टर-22 स्थित गौसेवा आयोग के कार्यालय में प्रेसवार्ता को संबोधित कर रहे थे। इन गौशालाओं में 4,54,169 गौवंश है। बची गौशालाओं को भी सरल पोर्टल पर आवेदन पंजीकरण होने उपरांत अनुदान शीघ्र ही जारी कर दी जाएगी। यह अनुदान राशि गौशाला में अनुत्पादक गौवंश के प्रतिशत के आधार पर प्रति गौवंश की दर से दी जाएगी। केवल नंदी वाली गौशाला में 1250 रुपए प्रति गौवंश वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी।
शत प्रतिशत अनुत्पादक गौवंश वाली गौशाला को 1000 रुपए प्रति गौवंश, 99-76 प्रतिशत वाली गौशाला को 750 रुपये, 75-51 प्रतिशत वाली गौशाला को 500 रुपए और 50-33 प्रतिशत वाली गौशाला को 250 रुपये प्रति गौवंश वित्तीय सहायता दी जाएगी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश की सभी गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिये हरियाणा गौ सेवा आयोग को वित्त वर्ष 2023-24 के लिए बजट राशि 40 करोड रूपये से बढ़कर 456 करोड रूपये का प्रावधान किया है। वर्तमान में प्रदेश की 635 गौशालाएं हरियाणा गौ सेवा आयोग से पंजीकृत हैं। उन्होंने बताया कि ‘गौशाला एवं गोसदन’ योजना के अंतर्गत वर्ष 2022-23 की चारा अनुदान की दूसरी किस्त देने की प्रक्रिया सरल पोर्टल के माध्यम से जनवरी, 2023 में शुरू की गई थी, जिसके अनुसार प्रदेश की 546 गौशालाओं का सरल पोर्टल पर आवेदन मंजूर किया गया था। तदानुसार मार्च, 2023 में 14 करोड़ की राशि इन गौशालाओं के लिए मंजूर की गई।
उन्होंने बताया कि प्रदेश की 253 गौशालायें जोकि प्रशासनिक कारणवश चारा अनुदान की दूसरी किस्त की राशि से वंचित रह गई थी, इन गौशालाओं को 6,42,77,600 रुपये की राशि संबंधित जिला उपनिदेशक पशु पालन डेयरिंग विभाग के माध्यम से शीघ्र ही वितरित कर दी जायेगी।