
चंडीगढ़ दिनभर
शहीद-ए-आजम भगत सिंह की याद में वीरवार को रक्तदान शिविर मलोया में लगाया गया। यह रक्तदान शिविर का आयोजन शहीद भगत सिंह यूथ क्लब की ओर से आयोजित किया गया। इस मौके पर अवतार सिंह (मंगा) अमनदीप सिंह सैनी, हरप्रीत सिंह सैनी, विक्की, कुलविंदर सिंह सैनी, जसविंद्र सिंह, सचिन सैनी, अमित सैनी, रिंकू सैनी, अमरजीत सैनी और अन्य मौजूद रहे। शिविर में 167 लोगों ने ब्लड डोनेट किया। अवतार सिंह ने कहा कि देश के लिए बलिदान होने वाले क्रांतिकारियों के जीवन दर्शन से यूथ को प्रेरणा लेनी चाहिए और जीवन को देश के लिए उपयोगी बनाएं। शहीद-ए-आजम भगत सिंह ने देश के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए थे।

उन्होंने देशभर के युवाओं से अपील करते हुए कहा कि संभव हो, तो रक्तदान शिविर लगाएं और जो लोग ब्लड डोनेट कर सकते हैं, वो जरूर करें। शिविर में सभी लोगो को मिलकर ब्लड डोनेट कर शहीद भगत सिंह को सच्ची श्रद्धांजलि देनी चाहिए। चंडीगढ़ में आज के दिन अधिकतर जगहों पर ब्लड डोनेशन के लिए व्यवस्था की गई है। अपील है कि एक-एक युवा अपने-अपने इलाके में खुद भी ब्लड डोनेट करें और ज्यादा से ज्यादा लोगों को ब्लड डोनेट करने की व्यवस्था कर सकते हैं, तो कैंप भी लगाएं। शिविर में युवाओं को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया गया और इसके फायदे भी बताए गए।

मिशन द अवेकनिंग और बार एसोसिएशन ने लगाया रक्तदान कैंप, 20 लोगों ने देहदान की शपथ ली
शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के शहीदी दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। मिशन द अवेकनिंग और बार एसोसिएशन की ओर से सेक्टर-43 स्थित कोर्ट में तीसरा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पूर्व आईजी व अमृतसर से एमलए कुंवर विजय प्रताप सिंह मुख्य अतिथि और एलआर विजय जेम्स, जिला बार एसोसिएशन के प्रधान शंकर गुप्ता, अशोक चौहान और डीए मनू कक्कड़ भी उपस्थित रहे। शिविर में सीजेएम अमनइंदर सिंह और पूर्व आई व आप एमएलए कुंवर विजय प्रताप समेत 167 लोगों ने रक्तदान किया। साथ ही 20 लोगों ने देहदान की शपथ भी ली। चंडीगढ़ दिनभर से बातचीत करते हुए सीनियर एडवोकेट राजेश शर्मा ने बताया कि शहीद भगत सिंह, सुखदेव सिंह, राजगुरु जिन्होंने देश के लिए अपनी जान की कुर्बानी दी। उनकी शाहदत पर हम खूनदान तो कर ही सकते हैं और उनकी शाहदत दिवस को मनाने के लिए यह सबसे बड़ी श्रद्धांजलि है। शिविर में वकीलों के साथ-साथ बाहरी लोग भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लें रहे हैं। कुंवर विजय प्रताप ने कहा- आज शहीदों की शहादत पर जो जिला बार एसोसिएशन एसोसिएशन द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, यह बहुत ही अच्छा उद्देश्य है। मैं खुद रक्तदान करता हूं। सभी को रक्तदान करना चाहिए।