
चंडीगढ़ दिनभर
सेक्टर-37 में वीरवार रात करीब 12:30 बजे फॉच्र्यूनर गाड़ी चला रही लड़की ने घर के बाहर खड़ी दो कारों और एक एक्टिवा को ठोक दिया। यह पूरी घटन वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। एक्सीडेंट के बाद एसयूवी में बैठा लड़का उतरा और गाड़ी लेकर दोनों मौके से फरार हो गए। कार मालिकों ने पुलिस थाने में शिकायत दे दी है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। जानकारी के अनुसार जिन दो गाडिय़ों को ठोका है, उनमें से एक तो नई है, जिसका नंबर भी अभी नहीं लगा है। सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि किस तरह से हादसा होता है। बहुत तेज आवाज आने पर घर में सो रहे लोग भागकर बाहर आते हैं। लेकिन डर की वजह से गेट नहीं खोलते, कि पता नहीं क्या बात है। जब एसयूवी चालक वहां से फरार हो जाते हैं, तब वो पुलिस को कॉल करते हैं।