
चंडीगढ़ दिनभर
चंडीगढ़। चंडीगढ़ में अब खुले में शराब पीना पड़ेगा भारी। जी हां चंडीगढ़ के एसएसपी कंवरदीप कोर द्वारा सभी पुलिस स्टेशन को आदेश जारी कर दिए गए हैं कि अगर शराब के ठेकों के बाहर कोई भी शख्स शराब पीता हुआ पकड़ा गया तो उसके खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लो। ऐसे शहर के अलग-अलग सेक्टर से 10 लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है। मार्केट में शाम के समय ज्यादातर लोग परिवार के साथ शॉपिंग करने या फिर खाने के लिए आते हैं लेकिन जिस मार्केट में शराब के ठेके हैं वहां पर लोग कार के अंदर या फिर दो पहिया वाहन पर रखकर शराब पीते हुए नजर आते हैं लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। एसएचओ को एसएसपी द्वारा सख्त निर्देश जारी कर दिए गए। एसएचओ खुद निगरानी रखेंगे कि उनके एरिया में मार्केट के अंदर या फिर सड़कों पर खड़े होकर कोई शराब पीता हुआ नजर ना आए अगर कोई शख्स नजर आता है तो उसके खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया जाए।