डॉ. तरूण प्रसाद 2023 06 13T104338.733

मिशन जी-20 निपुण हरियाणा के अंतर्गत पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन

चंडीगढ़ दिनभर

पंचकूला। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने आज सेक्टर-1 स्थित जैनेंद्र गुरुकुल पब्लिक स्कूल में जिला शिक्षा विभाग पंचकूला द्वारा आयोजित जी-20 निपुण भारत और निपुण हरियाणा के अंतर्गत पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। गुप्ता ने 400 विद्यार्थी, अध्यापक व मैंटोरस को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। गुप्ता ने कहा कि बड़े गर्व की बात है भारत जी-20 बैठक की मेजबानी कर रहा है, जिसका आयोजन पुणे महाराष्ट्र में किया जा रहा है और इसका केंद्र बिंदु विशेष रूप से मिश्रित शिक्षा के संदर्भ में मूलभूत साक्षरता और संख्यात्मकता सुनिश्चित करना है।

इसके अंतर्गत स्कूल खंड, जिला व राज्य स्तर पर जी-20 प्रेजीडेंसी निपुण हरियाणा एफएलएन से संबंधित गतिविधियों के लिये जनभागीदारी को बढ़ाने के लिये कार्यक्रमों का आयोजन करना है। उन्होंने कहा कि जनभागीदारी कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय स्तर से लेकर राज्य स्तर पर फाउंडेशन लर्निंग/निपुण/डिजिटल एजुकेशन /एनईपी और जी-20 प्रेजीडेंसी के सुझाव सुझाये गये विषयों पर कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। गुप्ता ने कहा कि आज इस जिला स्तरीय कार्यक्रम में विभिन्न एफएलएन, लॉ कास्ट पीएलएम प्रदर्शनी, टीचर मैंटर व विद्यार्थी अवार्ड, बेस्ट प्रैक्टिस शेयरिंग, पैनल डिस्कशन आदि का आयोजन किया जा रहा है ताकि सभी एक दूसरे से अभिप्रेरित हो सके एवं एफएलएन में और बेहतरीन कार्य कर सके।

गुप्ता ने बताया कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच है कि भारत में एक राष्ट्र से शिक्षा नीति के तहत सभी विद्यार्थी शिक्षा के साथ साथ निपुण शिक्षा भी ग्रहण करें। आज शिक्षा विभाग बच्चों की रूचि के अनुसार उनको आधुनिक शिक्षा में ढालने का प्रयास कर रहा हैं। गुप्ता ने निपुण कार्यक्रम के लिये पंचकूला के शिक्षा विभाग की समस्त टीम को बधाई व शुभकामनायें दी। कार्यक्रम का लाईव प्रसारण पूरे हरियाणा में लिंक के माध्यम से अवार्डियों के अभिभावकों, स्कूल के मुखियाओं, अध्यापकों
ने देखा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap