
चंडीगढ़ दिनभर
करनाल गुरु शिष्य का नाता अलग ही प्रकार का होता है। किसी के लिए भी अपने छात्र जीवन के अनुभवों को भुलाना आसान नहीं होता और जब गुरु शिष्य वर्षों बाद अचानक मिल जाए तो माहौल भावुक हो ही जाता है। ऐसा ही माहौल रविवार को नीलोखेड़ी में देखने को मिला जहां अध्यापक से राजनेता बने और वर्तमान में स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के कार्यकारी वाइस चेयरमैन सुभाष चंद्र अपने पूर्व छात्रों के बीच पहुंचे। एसडीएमएन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र रहे विकास मल्होत्रा के निवास पर पूर्व छात्रों द्वारा गुरु वंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
वर्षों बाद अपने बीच अपने गुरु को पाकर जहां पूर्व छात्र काफी हर्षित नजर आए वही किताबों के साथ-साथ जीवन का मर्म समझाने वाले सुभाष चंद्र भी अपने छात्रों से मिलकर भावुक हो गए। हालांकि वर्तमान में सभी की भूमिकाएं बदल चुकी थी लेकिन छात्र जीवन का वह रिश्ता सभी के दिलों में आज भी वैसा ही बना हुआ था। इस अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के कार्यकारी वाइस चेयरमैन सुभाष चंद्र ने अपनी वर्तमान जिम्मेदारी के बारे में बताते हुए उन्हें स्वच्छता का पाठ पढ़ाया। उन्होंने कहा कि भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समय-समय पर छात्रों के साथ मन की बात करते हैं और उन्हें जीवन की कठिनाइयों और संघर्षों से पार पाने के लिए प्रेरणा देते हैं। सुभाष चंद्र ने इस अवसर पर सभी को अपने आसपास ही नहीं बल्कि अपने जीवन में भी स्वच्छता को अहम स्थान देने की बात कही।