
अम्बाला।
रक्तदान करने के लिए मन से संकल्प जरूरी है और रक्तदान करने से मन को आनंद की काफी अनुभूति होती है और जो व्यक्ति एक बार रक्तदान कर लेता है वह हमेशा सामाजिक कार्य करने के लिए आगे आता है।
यह अभिव्यक्ति स्थानीय विधायक असीम गोयल नन्यौला ने जिला रेडक्रास सोसायटी द्वारा पंचायत भवन अम्बाला शहर के सभागार में आयोजित विश्व रक्तदाता दिवस पर बतौर मुख्य अतिथि अपने सम्बोधन में कही।
उन्होंने स्टार रक्तदाताओं व स्वेच्छा से रक्तदान करने वाले रक्तवीरों को बैज लगाकर व प्रशंसा पत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया।
स्थानीय विधायक असीम गोयल ने इस मौके पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि रक्तदान एक ऐसा दान है जिसके लिए किसी बाहर के संसाधन की जरूरत नहीं है। रक्त की पूर्ति मानव शरीर से ही संभव है। रक्त किसी भी फैक्टरी मे तैयार नहीं होता। रक्त का विकल्प केवल रक्त ही है। इस दौरान उन्होंने कन्यादान, गउदान, भोजन दान की महत्वता के बारे में भी बताया और कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है। उन्होने यह भी कहा कि रक्तदान करने वाले व्यक्ति को मन से काफी आनंद की अनुभूति होती है और रक्तदान करके व्यक्ति सामाजिक कार्यों में भी हमेशा आगे आने के लिए प्रेरित होता है। उन्होने कहा कि रक्तदान करके सम्बन्धित व्यक्ति को आत्मिक संतुष्टि होती है कि उस द्वारा जो रक्तदान दिया गया है उससे किसी व्यक्ति की जिंदगी बच सकती है। इस मौके पर उन्होने यह भी कहा कि कोरोना के समय में अम्बाला के रक्तवीरों ने आगे आकर जो कार्य किया है वह सराहनीय है, इसके लिए मैं उन्हें शैल्यूट करता हूं।
उन्होंने रक्त स्टारों की भी सराहना की और कहा कि यह चलती-फिरती संस्थाएं है, जिनसे हमें प्रेरणा मिलती है। इस दौरान स्टार रक्तदाता डा0 राजेन्द्र गर्ग द्वारा 211 बार, डा0 प्रदीप स्नेही द्वारा 136 बार तथा सुरेन्द्र दुबे द्वारा 115 बार, कृष्ण सैनी द्वारा 116 बार तथा अन्य स्टार रक्तदाताओं द्वारा जो रक्तदान संबधी कार्य किया जा रहा है।