Untitled design 4

चंडीगढ़ दिनभर : बिक्रम मजीठिया ने पटियाला में पुलिस लाइन में पहुँच कर कहा कि ड्रग केस में उनके खिलाफ पंजाब सरकार के पास कोई सबूत नहीं है। अगर सरकार ने उनको जेल में डालना है, तो कोई झूठा केस दर्ज करना होगा। जैसे पिछली सरकार ने उनके खिलाफ किया था।

ड्रग केस में नई एसआईटी के सामने पेश होने के लिए मंगलवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री बिक्रम मजीठिया पटियाला में पुलिस लाइन पहुंचे। अंदर जाने से पहले मीडिया से बात करते हुए मजीठिया ने पंजाब सरकार की ओर से पटियाला रेंज के डीआईजी हरचरन सिंह भूल्लर की अगुवाई में बनाई नई सिट के गठन को लेकर मुख्यमंत्री भगवंत मान पर बड़ा हमला बोला।

मजीठिया ने कहा कि उनकी ओर से दी चुनौती को स्वीकार न करते हुए मान भले ही खुद सिट में बतौर प्रमुख शामिल नहीं हुए, लेकिन उन्होंने अपनी आंखें व कान सिट में लगा दिए हैं। मजीठिया ने कहा कि मान ने अपने हलके धुरी के एसपी को बतौर मेंबर सिट में शामिल किया है।

मजीठिया ने तंज कसते हुए कहा कि अब एसपी हॉट लाइन पर मान को बताया करेगा कि मजीठिया पूछताछ में क्या बताकर गया है। मजीठिया ने कहा कि यह नई सिट चाहे कानून के मुताबिक काम करे या फिर सीएम मान को खुश करने के लिए या अपनी पोस्टिंग की फ्रिक करते हुए काम करे, उन्हें कोई डर नहीं है। मजीठिया ने खुद की गिरफ्तारी का खतरा भी जताया है।

मजीठिया ने आगे कहा कि करीब छह सिट बन गई, लेकिन धीरे-धीरे इसका स्तर अब नीचे जा रहा है। सिट में जूनियर अधिकारी की तैनाती की जाने लगी हैं। मजीठिया ने आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल को घेरते हुए कहा कि वह केजरीवाल की तरह कानून से भागने वालों में नहीं, बल्कि इसका पालन करने वालों में से हैं। इसलिए जब भी उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया जाता है, वह आते हैं। केजरीवाल तो भगवंत मान के जहाज में बैठकर रफूचक्कर हो जाते हैं।

कांग्रेस व आप के गठबंधन पर मजीठिया ने कहा कि गठबंधन करके विपक्ष में बैठे कांग्रेस ने नैतिक आधार खो दिया है। उन्होंने भगवंत मान से सवाल किया कि अब वह कौन सी वाशिंग मशीन में सुखपाल खैरा, साधु सिंह धर्मसोत, भारत भूषण आुशु, गिलजियां को डालकर दूध का धुला करेंगे। मजीठिया ने व्यंग्य कसते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल ने अपना मफलर उतार कर अब मल्लिकार्जुन खरगे को पहना दिया है। अब खरगे मफलर साहब बना दिए गए हैं।

मजीठिया ने चंडीगढ़ मेयर के चुनाव इकट्ठे लड़ने पर आप व कांग्रेस को बधाई देते कहा कि वह कांग्रेसियों की तरह रात के अंधेरे में जाकर मान को नहीं मिलते हैं। वह खुलेआम मान के खिलाफ सच के लिए आवाज उठाते हैं। यही वजह है कि उन्हें झूठे केस में फंसाया जा रहा है।

कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा संबंधी पूछे सवाल के जवाब में मजीठिया ने कहा कि कानून सबसे ऊपर है। जिस व्यक्ति को अदालत ने दोषी करार दिया हो, उसकी सदस्यता रद होनी चाहिए व उसे कैबिनेट से बाहर का रास्ता दिखाया जाना चाहिए। ऐसे व्यक्ति को तिरंगा फहराने का भी हक नहीं है।

पटियाला में पुलिस लाइन के आसपास मजीठिया की पेशी के मद्देनजर सड़कों पर बैरीकेडिंग करके फोर्स तैनात की गई थी। मजीठिया के समर्थकों को पुलिस की ओर से आगे नहीं आने दिया जा रहा था। गाड़ियों को पीछे ही रोका जा रहा था। समर्थकों को आगे न आने पर मजीठिया ने कहा कि यह सरकार की घबराहट व डर है। लेकिन इस कड़ाके की ठंड में भी उनके समर्थकों का जोश बरकरार है और वह बड़ी गिनती में उनके हक में आए हैं। जिसके लिए वह सभी के धन्यवादी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap