बजरंग गर्ग

-पंचायत मंत्री द्वारा बार-बार गलत बयानबाजी से सरपंचों में बड़ी भारी नाराजगी है
-सरकार को सरपंचों से बातचीत करके इस समस्या का तुरंत समाधान करना चाहिए

चंडीगढ़ दिनभर : पंचकूला।
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सीनियर प्रवक्ता बजरंग गर्ग ने कहा कि पंचायत मंत्री द्वारा बार-बार गलत बयानबाजी से सरपंचों में बड़ी भारी नाराजगी है। यहां तक कि अपनी ही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के बारे में यह कहना कि उनका काम संगठन चलाना है वह संगठन का काम देखे सरकार चलाने का काम हमारा है ऐसे गलत बयानों से यह सिद्ध हो जाता है कि जेजेपी पार्टी में अंदरूनी मतभेद है। सरकार को सरपंचों से बातचीत करके इस समस्या का तुरंत समाधान निकालना चाहिए। श्री गर्ग ने कहा कि सरकार ने सारे अधिकार अपने पास ही रखने थे तो पंचायत चुनाव कराने की क्या जरूरत थी। सरपंच लगभग तीन महीने से अपने अधिकारों के लिए आंदोलन कर रहे हैं जबकि 2 सालों से गांवों में सारे विकास कार्य रुके हुए हैं क्योंकि सरकार ने 2 साल से पहले पंचायत के चुनाव ही नहीं करवाएं। बजरंग गर्ग ने कहा कि जिस प्रकार विधायक व लोकसभा सांसद चुनकर आते हैं इसी प्रकार जनता द्वारा गांव के सरपंचों को चुनती है। यह गांव की छोटी सरकार होती है। सरपंच व गांव के वासी मिलजुल कर गांव के विकास करवाते हैं मगर सरकार ने सरपंचों के अधिकार कम करके सिर्फ 2 लाख रुपए तक के काम करवाने का अधिकार देकर गांव वासियों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है। श्री गर्ग ने कहा कि पंचायत मंत्री द्वारा सरपंचों को बेईमान कहना बहुत घटिया बयान है, जिसकी जितनी भी निंदा की जाए थोड़ी है। इस बात की क्या गारंटी है कि मंत्री ईमानदार है और सरकारी अधिकारी ईमानदार है। एक भी ऐसा सरकारी विभाग नहीं है जहां पर बिना रिश्वत लिए काम होता हो। बजरंग गर्ग ने कहा कि आज हजारों सरपंच व गांव वासियों ने पंचकूला में इकट्ठे होकर ई ट्रेडिंग प्रणाली के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया। पुलिस प्रशासन द्वारा सरपंचों पर लाठीचार्ज व टैंकर द्वारा पानी की बिछोर करना निंदनीय है। प्रशासन द्वारा लाठी चार्ज करने पर काफी सरपंच घायल हुए। यह सरकार बार-बार लाठियों से जनता की आवाज दबाने में लगी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap