
हिमाचल में ज्वैलरी शॉप से 18 किलो चांदी व 600 ग्राम गोल्ड की चोरी का मामला
चंडीगढ़ दिनभर
चंडीगढ़ के नामी सुंदर ज्वैलर्स का नाम हिमाचल के स्वारघाट में एक ज्वैलर शॉप से चोरी हुए गहने खरीदने के मामले में उछल रहा है। हालांकि, सुंदर ज्वैलर्स इसमें शामिल है या नहीं हिमाचल पुलिस इसकी जांच कर रही है। इसके लिए महीनेभर में पुलिस कई बार चंडीगढ़ में दबिश दे चुकी है। वीरवार को भी हिमाचल पुलिस सुंदर ज्वैलर के मालिक महिंद्र खुराना और उनके बेटे मिहुल से पूछताछ करने चंडीगढ़ पहुंची थी। हिमाचल पुलिस के अधिकारी ने बताया कि दोनों किसी काम से जयपुर गए हुए हैं, इस वजह से उनके बयान नहीं हो पाए हैं। चोरी की वारदात में शामिल युवकों ने जिस ऑटो चालक, कबाड़ी व एक अन्य महिला का नाम लिया था, उन सभी को पूछताछ में शामिल होने के लिए नोटिस दिया है।

जब से इस मामले में सुंदर ज्वैलर्स का नाम आया है, हिमाचल पुलिस लगातार चंडीगढ़ में दबिश दे रही है। इससे पहले पुलिस सुंदर ज्वैलर्स के यहां कार्यरत महिलाकर्मी, ऑटो चालक, कबाड़ी और उसके पड़ोस में रहने वाली महिला के वीडियो बयान रिकॉर्ड किए थे। गौरतलब है कि 25 जून को इस बात का खुलासा हुआ था कि हिमाचल के स्वारघाट में एक ज्वैलरी की दुकान से 18 किलो चांदी व 600 ग्राम सोने के गहने चोरी हो गए थे और उन्हें चंडीगढ़ में बेचा गया था। सूत्रों के मुताबिक चोरी के मामले में पकड़े गए युवकों ने पुलिस को बताया था कि उन्होंने चोरी का माल सुंदर ज्चैलर को बेचा था। पुलिस इस मामले में दोनों चोरों को गिरफ्तार कर चुकी है।