Rakhi sharma

उद्यमी राखी शर्मा ने पदक जीत कर पंचकूला का नाम किया रोशन

पंचकूला. स्थानीय उद्यमी राखी शर्मा ने 43वीं नेशनल मास्टर्स एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के 400 मीटर रेस में रजत पदक जीत कर पंचकूला और हरियाणा का नाम रोशन किया है।
मास्टर्स एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा हाल ही में नेताजी सुभाष ईस्टर्न सेंटर स्टेडियम, साल्ट लेक सिटी, कोलकाता में इस चैम्पियनशिप का आयोजन करवाया गया था। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस से पहले राखी ने मीडिया से बातचीत की और बताया कि किस तरह एक महिला अपने आप को खेलों के जरिए सशक्त कर सकती है। खेलों से फिटनेस प्राप्त होती है। जीवन में किसी भी क्षेत्र में सफलता चाहिए तो स्वास्थ्य पर ध्यान देना बेहद जरूरी है।
भविष्य की योजनाओं के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि उनका अगला लक्ष्य एशिया मास्टर्स एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में पदक जीतना है, जो इस बार मई या जून में भारत में ही आयोजित होनी है। उनका पूरा फोकस 400 मीटर की दौड़ पर है और फिलहाल वह उसी के लिए तैयारी कर रही हैं। गौरतलब है कि पिछले कई वर्षों से पदक जीतने का उनका सिलसिला लगातार जारी रहा है। साल 2017 में उन्होंने ओपन इंटरनेशनल में 2 स्वर्ण पदक, फिर 2018 में दिल्ली नेशनल्स में 2 रजत पदक जीते। इसके बाद, 2019 में गुंटूर और 2020 में इम्फाल, मणिपुर में एक-एक रजत पदक अपने नाम किया। इसी तरह, उन्होंने 2022 में चेन्नई में एक तथा वडोदरा में 2022 में एएफआई चैम्पियनशिप में 2 कांस्य पदक जीत कर अपना दबदबा कायम किया। मुख्यतौर पर उनके यह पदक 400 तथा 800 मीटर की प्रतियोगिताओं में आये हैं। फिटनेस को बढ़ावा देने एवं महिलाओं व युवा पीढ़ी को प्रेरित करने के उद्देश्य से 41-वर्षीय राखी शर्मा ने छह माह पूर्व पंचकूला के सेक्टर 20 में सोल ट्रेन जिम एंड स्पा नामक एक फिटनेस सेंटर खोला था। वह एक बच्चे की मां हैं और उन्होंने साल 2015 में मैराथन रेस से अपना करियर शुरू किया था। साल 2016 में उन्होंने एथलेटिक्स चैम्पियनशिप, इलाहाबाद (प्रयागराज) में दो स्वर्ण पदक जीत कर खेलों में अपनी धाक जमाई। सोल ट्रेन जिम एंड स्पा जिम की ख़ास बात यह है कि यह पंचकूला का एकमात्र ओपन रूफ टॉप जिम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap