Israel rocket

500 लोगों की मौत का अंदाजा।

इजराइल के हमास के कब्जे वाले शहर गाजा में एक हॉस्पिटल पर रॉकेट गिरने से तकरीबन 500 लोगो की मौत का अंदाजा है।
जबकि कई लोग घायल भी हुए हैं। हमास ने बयान जारी कर इस हमले का ज़िम्मेवार इजरायल को बताया है जिसमे राकेट लांचर द्वारा हॉस्पिटल को निशाना बनाया गया। जबकि इजरायली सेना का कहना है कि उसने हॉस्पिटल को निशाना बनाकर बमबारी नहीं की। यह हमला मध्य गाज़ा के अल अहली हॉस्पिटल पर हुआ है जो हमास के कब्ज़े में है।

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक हमास के कब्ज़े वाले गाजा सिटी के स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि इजरायली हवाई हमले में अस्पताल में सैकड़ों लोग मारे गए। गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया तकरीबन 500 लोग मारे गए और सैंकड़ों लोग इस हमले में घायल हुए हैं।जबकि इजरायल सेना ने इस हमले का ज़िम्मेवार इस्लामिक जिहाद को ठहराया है। इजरायली डिफेंस फोर्स के प्रवक्ता डेनियल हागारी ने बताया जिस वक्त ये घटना घटी उसी वक्त गाजा की ओर से फायर किए गए रॉकेट ही अल-अहली हॉस्पिटल के पास से गुजर रहे थे। इजरायल की ओर से हॉस्पिटल को निशाना बना कर कोई अटैक नहीं किया गया है। उन्होंने बताया खुफिया स्रोतों से पता चला कि इस्लामिक जिहाद की ओर से यह रॉकेट दागे गए वो ही अस्पताल पर जा गिरे और इसमें कई निर्दोष लोगों की मौत हुई।

इजरायल और हमास के बीच पिछले काफी दिनों से युद्ध चल रहा है. इजरायल सेना गाजा पर हवाई हमले कर रही है और उसकी जमीनी सेनाओं ने भी उत्तरी गाजा पर हमला बोल दिया है, साथ ही वहां रहने वाले लोगों से जगह को खाली करने का निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने इसी बीच पहले ही यहां पर स्थित इस अस्पताल को खाली करने की चेतावनी जारी की थी.

मंगलवार देर रात को इस अस्पताल पर हवाई हमला हुआ , इसके बाद से इजरायल सेना पर यह आरोप लग रहे हैं कि उन्होंने अस्पताल पर हमला करके यहां पर रहने वाले आम नागरिकों की हत्या कर दी.

गौरतलब है इजराइल-हमास जंग के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति भी इजराइल पहुंच चुके हैं। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने खुद तेल अवीव के बेनगुरिअन एयरपोर्ट पर बाइडेन को रिसीव किया। बाइडेन ने नेतन्याहू को देखते ही उन्हें गले से लगाया। इस दौरान इजराइल के राष्ट्रपति इससाक हर्जोग भी वहां मौजूद रहे।

जैसे ही बाइडेन के एयरफोर्स वन विमान ने एयरपोर्ट पर लैंड किया तभी इजराइल बॉर्डर के किसुफिम इलाके में अटैक के सायरन बजे। हालांकि, ये इलाका तेल अवीव से काफी दूर है। बाइडेन का इजराइल दौरा उस दिन हो रहा है, जब इस जंग के बीच गाजा में अस्पताल पर हुए हमले में 500 लोगों की मौत हो गई।

बाइडेन जंग के बीच अमेरिका-इजराइल के बीच एकजुटता का प्रदर्शन करने वाले हैं। अलजजीरा के मुताबिक गाजा में हुई 3 हजार से ज्यादा मौतों के बीच उनके लिए कोई भी एकतरफा फैसला लेना मुश्किल होगा। वहीं, कुछ अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि बाइडेन हमास के बड़े नेताओं पर नए प्रतिबंध लगाने की घोषणा कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap