Untitled design 45

चंडीगढ़ दिनभर: चंडीगढ़ में इन दिनों कड़ाके की ठण्ड पड़ रही है, जन जीवन ठण्ड की मार से अस्त व्यस्त हो गया है, पिछले काफी दिन से सूर्य देव के दर्शन तक नहीं हो पा रहे हैं, कोहरे के कारण चंडीगढ़ का जीवन जैसे रुक सा गया है
चंडीगढ़ में आज का न्यूनतम तापमान 6 ° c दर्ज किया गया है, और अधिकतम तापमान 20 ° c तक जाने की उम्मीद है। कोहरा इतना ज्यादा है की विजिबिलिटी शून्य के करीब पहुँच गयी है मुख्य सड़कों के अलावा अंदरूनी सड़कें भी कोहरे की चादर में लिपटी हुई हैं.

मौसम में बदलाव के साथ ही प्रदूषण भी बढ़ना शुरू हो गया है.एयर क्वालिटी भी 160 आंकी गयी है जो बहुत अच्छी नहीं है। एयर क्वालिटी इंडेक्स में 0 से 50 स्वच्छ वायु होती है, 50 से 100 वायु गुणवत्ता मध्यम है, 100 से 150 गुणवत्ता वाली वायु कुछ लोगों के लिए अस्वस्थ्यकर हो सकती है, 150 से 200 लगभग सभी के लिए अस्वस्थ है, 200 और 300 के बीच वायु गुणवत्ता बहुत हानिकारक होती है और 300 से अधिक गुणवत्ता वाली हवा सांस लेने के लिए बहुत खतरनाक है।
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कुछ दिन चंडीगढ़ के मौसम का ऐसा ही हाल रहने की आशंका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap