Untitled design 71

दिल्ली: पीएम मोदी ने आज राज्यसभा के 56 सांसदों को उनके कार्यकाल ख़त्म होने पर विदाई दी. अपने संबोधन में मोदी ने कहा “आप सभी के सहयोग को यह सदन कभी भूल नहीं पाएगा. साथ ही उन्होंने विशेष तौर पर मनमोहन सिंह का जिक्र करते हुए कहा कि हमें उनसे काफी कुछ सीखने की जरूरत है. वो हमेशा से देश सेवा के लिए सदन में आते रहे और अपनी बातों को बेबाकी से सबके सामने रखा. हम आप सभी को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं.” पीएम ने आगे कहा कि “गुणी लोगों के साथ रहकर हमारे गुणों में भी बढ़ोतरी हुई है. नदियों को जल तभी तक पीने योग्य रहता है जब तक वह बहता रहता है. इसी तरह सदन में भी हर दो साल नया प्रवाह आता है. लेकिन नदी कितनी ही मीठी क्यों ना हो वो जैसे ही समुद्र से मिल जाती है वो पीने योग्य नहीं रहता है. मुझे लगता है कि ये संदेश सभी के लिए प्रेरक रहेगा.”

मोदी ने सबको सम्बोधित करते हुए कहा कि कोरोना काल में इन सांसदों ने सदन में आकर देश की जिम्मेदारी को निभाया. उस काल खंड ने हमे बहुत कुछ सिखाया. ये वही सांसद हैं जो अपने देश की विकास यात्रा को आगे बढ़ाने में हमेशा आगे रहे. गौरतलब है कि संसद का बजट सत्र 10 फरवरी तक बढ़ा दिया गया है. रिपोर्टों के अनुसार, 2014 से पहले और बाद में भारतीय अर्थव्यवस्था की स्थिति की तुलना करते हुए एक श्वेत पत्र की प्रस्तुति की सुविधा के लिए यह निर्णय लिया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap