
चंडीगढ़ दिनभर
चंडीगढ़। चंडीगढ़ नगर निगम की रोड विंग के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर इंद्रजीत गुलाटी जी अपनी टीम के साथ स्थानीय पार्षद गुरबक्श रावत की गुज़ारिश पर वार्ड-27 का दौरा करने पहुंचे। वार्ड पार्षद ने सेक्टर 40 सी की रोड कारपेटिंग का मुद्दा उठाया उन्होंने गुलाटी को बताया कि यह रोड बुरी हालात में है और इस काम का टेंडर भी एलॉट हो चुका है लेकिन काम शुरू करने में देरी वार्डवासियों के लिए मुश्किलों का सबब बन चुकी है। दूसरी दिक्कत पार्षद ने टीम को दिखाई कि सेक्टर 40 की मार्किट में वी-4 रोड पर दोनों तरफ़ पैदल चलने का रास्ता काफ़ी टूट चुका है और इस का नवीनीकरण किया जाना चाहिये ताकि पैदल यात्रियों को सुविधा हो।
तीसरा रावत ने एस.ई. को बताया कि सेक्टर 39 व 40 में फारेस्ट एरिया के साथ रोड बर्म है जिस की सारी टाइल्स विभाग द्वारा मेंटीनेंस के कार्य के चलते टूट चुकी हैं और इनको बदलने की ज़रूरत है। कई अन्य अप्रूव हो चुके कामों पर तेज़ी से कार्य शुरू करवाने की भी वार्ड पार्षद ने सिफ़ारिश की। सुपरिटेंडेंट इंजीनियर ने सभी दिक़्क़तों का मौक़े पे जायज़ा कर तुरंत प्रभाव से टीम को एस्टिमेट तैयार करने के निर्देश दिये ताकि आने वाले समय में ये कार्य जल्द ही हो सकें।