
प्रिय ग्राहक दिवाली के मौके पर आप सोना खरीदने जा रहे हैं तो रखें इन बातों का ध्यान।
चंडीगढ़। दिवाली, करवाचौथ और धनतेरस के मौके पर अगर आप सोना खरीदने के इच्छुक हैं तो आपको कुछ बातों का ख्याल रखना जरुरी है जैसे की अगर आपके आभूषण में इस्तेमाल होने वाले सोने के लिए शुद्धता का माप 91.66 फीसदी ज्यादा हैं इसकी वजह है सोने की शुद्धता । इसकी पहचान इतनी आसान नहीं है। कुछ ज्वेलर हालमार्क सोना बेचते हैं तो कुछ नहीं। आपको अगर शुद्ध सोना खरीदना है तो हालमार्क लोगो देखकर ही सोना खरीदें । हालमार्क का निर्धारण ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (बीआईएस) द्वारा किया जाता है जो इसकी शुद्धता को दर्शाता है। इसके अलावा ग्राहक को ध्यान रखना है कि कितने कैरेट गोल्ड खरीद रहे हैं। सभी कैरेट में हॉलमार्क अंक होता है। जैसे की 24 कैरेट पर 999, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 पर 750 लिखा होता है। सोने के गहने के लिए 22 कैरेट गोल्ड का प्रयोग किया जाता । हालांकि 24 कैरेट सोने को सबसे शुद्ध सोना माना गया है। इसके गहने नहीं बनते, क्योंकि यह बहुत मुलायम होता है ।
(22/24)×100=
91.66 यानी
एक कैरेट सोने की कीमत कैसे निकालें
आप बाजार में सोना खरीदने जाते हैं तो 22 कैरेट सोने का दाम ( 53000 / 24 ) x 22 = 48583 रुपए होगा। ऐसे ही 20 कैरेट गोल्ड की भी तय होगी। (53000/24) x 20 = 44166 जबकि ये ही सोना ऑफर के साथ देकर ज्वैलर आपको ठगते हैं।
सोने ज्वेलरी पर देना होता है टैक्स
सोने की ज्वेलरी खरीदने पर इसकी कीमत और मेकिंग चार्ज पर 3 फीसदी का गुड्स एंड सर्विस टैक्स (जीएसटी) लगता है। ज्वेलरी की पेमेंट आप कैसे भी करें आपको आपको 3 फीसदी तस्ञ्ज चुकाना होता है।
सोने की शुद्धता का गणित
एक कैरेट गोल्ड यानी 1/24 पसेंट गोल्ड, यानी आपके आभूषण 22 कैरेट के हैं तो 22 को 24 से भाग देकर उसे 100 से गुणा करें।
गिर रहे सोने के दाम
रविवार
55560
सोमवार 55250 मंगलवार 55100