Untitled design 2024 02 29T110605.322

चंडीगढ़: हिमाचल में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी से बगावत करने वाले पार्षदों के लिए पंचकूला पनाहगाह बन गया है। यहां के रेस्ट हाउस में बागियों को सुरक्षित माहौल मिल रहा है। इससे पहले चंडीगढ़ के मेयर चुनाव और अब हिमाचल प्रदेश में हुई बगावत के बाद बागियों को पंचकूला में पनाह दी जा रही है। हिमाचल में कांग्रेस से बगावत करने वाले व निर्दलीय विधायकों के रहने और आने-जाने के लिए सभी प्रबंध पंचकूला में हो रहे हैं।

गौरतलब है कि चंडीगढ़ में आम आदमी पार्टी से बगावत करने वाले पार्षदों को भी कुछ समय पंचकूला में रखा गया था। और अब हिमाचल में भी कांग्रेस से बगावत करने वाले व निर्दलीय विधायकों के रहने और आने-जाने के लिए सभी प्रबंध पंचकूला से मुहैया कराये जा रहे हैं। साड़ी व्यवस्था की जिम्मेदारी भाजपा नेता एवं हरियाणा सरकार में प्रचार सलाहकार तरुण भंडारी को मिली हुई है। पंचकूला में इन विधायकों को पुलिस और सीआरपीएफ की सुरक्षा के बीच मंगलवार रात को लाया गया था। पहले इन्हें पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में ठहराया गया। हिमाचल में राज्यसभा सीट पर भाजपा के हर्ष महाजन की जीत के बाद इन विधायकों को सेक्टर-तीन के हॉलिडे होटल में रखा गया था।

बुधवार को जब इन विधायकों को हिमाचल ले जाना था, तो तरुण भंडारी पूरे ऑपरेशन की कमान संभालते दिखे। इन विधायकों को होटल से ताऊ देवी लाल खेल स्टेडियम ले जाया गया, जहां दो हेलिकाप्टर तैयार थे। हेलिकाप्टरों से इनको हिमाचल ले जाया गया और विधानसभा की कार्यवाही पूरी होने के बाद सीआरपीएफ की सुरक्षा के बीच इनको वापस पंचकूला लाया गया है। सूत्र बता रहे हैं कि हिमाचल में राजनीतिक तस्वीर साफ होने तक इन विधायकों को पंचकूला में ही रखा जाएगा।

कांग्रेस के छह बागी विधायक एवं तीन निर्दलीय विधायक इस समय पंचकूला में हैं। कांग्रेस के विधायकों में सुजानपुर के राजेंद्र राणा, धर्मशाला के सुधीर शर्मा, कुटलैहड़ के देवेंद्र भुट्टो, बड़सर के आइडी लखनपाल, लाहौल-स्पीति के रवि ठाकुर और गगरेट के चैतन्य शर्मा, निर्दलीय विधायकों में हमीरपुर के आशीष शर्मा, देहरा के होशियार ¨सह और नालागढ़ के केएल ठाकुर शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap