
चंडीगढ़ दिनभर निगम कमिश्नर अनिंदिता मित्रा और एरिया पार्षद प्रेमलता ने सेक्टर-43 में ओपन जिम का उद्घाटन किया। पार्षद प्रेमलता ने बताया कि पिछले कुछ हफ़्तों में वार्ड 23 के पार्कों में कई ओपन जिम का उद्घाटन किया है। वह लगातार वार्ड 23 के चहुंमुखी विकास का प्रयास कर रही है। इस मौके पर कृष्ण पाल, जंगशेर, स्वतंतर, नवदीप, राकेश शर्मा, प्रदीप शर्मा, अवतार सिंह, मनजीत कौर, पिंकल, दत्ता व अन्य सेक्टर-43 के निवासी उपस्थित रहे।