
चंडीगढ़ दिनभर। नगर निगम की ओर से शुक्रवार को स्वच्छता मशाल रैली निकाली गई। रैली मॉडर्न हाउसिंग कंपलेक्स की मार्केट से शुरू हुई। रैली में मुख्य अतिथि के रूप में सरबजीत कौर (पूर्व महापौर एवं पार्षद वार्ड नं 6) ने हिस्सा लिया।
रैली का समापन मॉडर्न हाउसिंग कंपलेक्स की मार्केट में हुई। इसमें सैकड़ों की संख्या में महिलाओं एवं पुरुषों ने हिस्सा लिया। सरबजीत कौर ने जीवन में स्वच्छता अपनाने के लिए स्वच्छता की शपथ दिलाई। उन्होंने लोगों से अपील की कि 2023 स्वच्छ सर्वेक्षण में चंडीगढ़ को नंबर वन बनाने में अपना योगदान दें।
जीवन में स्वच्छता बनाएं और लोगों को भी साफ सफाई रखने के लिए प्रेरित करें। प्रोग्राम में जगतार सिंह जग्गा (पूर्व उपमहापौर), गुरमीत राणा (स्वस्थ प्रवेशक), राकेश कुमार और कुलबीर सिंह (मुख्य निरीक्षक), दविंदर रोहिल्ला (निरीक्षक), गुरप्रीत सिंह, संगीत कुमार एवं एमओएच विंग नगर निगम के कर्मचारियों एवं वार्ड नंबर 6 की विभिन्न मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन ने हिस्सा लिया। दविंदर रोहिल्ला ने बताया कि भविष्य में सफाई से संबंधित एवं केवल एक बार प्रयोग होने वाले प्लास्टिक से संबंधित जागरूकता अभियान पूरे वार्ड 6 में चलाए जाएंगे। शहर को साफ सुथरा बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।