
पुलिस ने रिटायर्ड कर्नल गुरमीत सिंह को सेक्टर-2 से किया रेस्क्यू
पंचकूला। सेक्टर-2 के मकान नंबर 108 में रहने वाले 83 साल के रिटायर्ड कर्नल गुरमीत सिंह बडवाल को पुलिस ने रेस्क्यू किया। कर्नल बडवाल बॉकर के सहारे बड़ी मुश्किल से चलते हैं। बता दें कि कर्नल ने एसडीओ को शिकायत दी थी कि उन्हें घर में उनके बेटे और बहू ने बंदी बनाकर रखा हुआ है और खाने को कुछ नहीं दिया जा रहा। इस बार एसडीएम कोर्ट की ओर से आदेश जारी कर कर्नल साहब को घर से सुरक्षित जगह पर पहुंचाने के निर्देश दिए। एसएचओ फेज-5 पंचकूला अजीत सिंह की टीम ने बड़ी के साथ के साथ कर्नल गुरमीत सिंह को उनके घर से रेस्क्यू किया है। परिवार की ओर से सभी के साथ झगड़ा किया गया लेकर पुलिस ने उन्हें संभाला और एसडीएम के आदेशों का हवाला दिया।
कर्नल गुरमीत सिंह के वकील शिवम शर्मा ने बताया कि कर्नल साहब को खाने के लिए नहीं दिया जाता था उनका बेटा और बहू परेशान करते थे। इसलिए शिकायत पर एसडीएम ने कार्रवाई की है, जिसे अमलीजामा पहनाने के लिए पुलिस के साथ आए हैं। शिवम ने बताया कि उनके दो बेटे और एक बेटियां है वह छोटे बेटे के साथ घर में रह रहे थे। उन्हें पर परेशान करने का आरोप लगाया उनका बेटा पुत्रवधू और दो पोतियों के साथ रहती थी, जो कुछ साल पहले ही इंदौर से आए थे उनके पास आए थे।