Untitled design 54

चंडीगढ़ दिनभर: उत्तर प्रदेश में प्रमुख विपक्षी दल समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच सीटों के बंटवारे पर सहमति बन गयी है,अखिलेश यादव सोशल मीडिआ
X पर ट्वीट कर बताया कि गठबंधन के तहत कांग्रेस यूपी की 11 सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ेगी। इससे पहले रालोद को भी 7 सीटें दी गई हैं।उन्होंने कहा कि “कांग्रेस के साथ 11 मज़बूत सीटों से हमारे सौहार्दपूर्ण गठबंधन की अच्छी शुरुआत हो रही है” ये सिलसिला जीत के समीकरण के साथ और भी आगे बढ़ेगा। ‘इंडिया’ की टीम और ‘पीडीए’ की रणनीति इतिहास बदल देगी।

कांग्रेस और सपा के बीच 3 दौर की बैठक हुई जिसके बाद 11 सीटों पर कांग्रेस के चुनाव लड़ने पर मुहर लग गयी। इससे पहले कांग्रेस 20 सीटों की डिमांड कर रही थी। मौजूदा स्थिति में कांग्रेस के पास यूपी में रायबरेली की ही एकमात्र लोकसभा सीट है।

गौरतलब है एक सप्ताह पहले ही जयंत चौधरी की अगुवाई वाली राष्ट्रीय लोकदल के साथ सपा की डील फाइनल हुई थी। पश्चिमी यूपी की 7 सीटें राष्ट्रीय लोकदल को दी गयी हैं, इनमे मेरठ, मथुरा, बागपत, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा और कैराना की सीटें शामिल हैं। राष्ट्रीय लोकदल को
7 सीटें तो दी गई हैं लेकिन, इनमें से 3 सीटों पर अखिलेश का कैंडिडेट रहेगा, जो कि रालोद के सिंबल पर चुनाव में उतरेगा।

पिछली बैठक में कांग्रेस की तरफ से प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, सलमान खुर्शीद, आराधना मिश्रा मौजूद रहे। वहीं सपा की तरफ से रामगोपाल यादव, जावेद अली खान और उदयवीर सिंह उपस्थित रहे। जानकारी के अनुसार यूपी की हर एक सीट को लेकर चर्चा हुई। दोनों दलों ने आंकड़ों के आधार पर हर सीट पर अपनी बात रखी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap